Google Analytics क्या है?
Google Analytics क्या है?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की Google Analytics का use आप कैसे कर सकते
है(Google Analytics क्या है)
Google Analytics एक Freemium Platform है जिसका मतलब होता है ये आपको Free और
Premium दोनों में Services प्रदान करता है. Analytic का work किसी भी Website के
data को ट्रैक करना है जैसे की traffic कहा से आ रहा है, traffic की location
क्या है, किस device से traffic आ रहा है. Analytic की help से आप ये भी जान सकते
है की कोन सा visitors कहा से आ रहा है और आपकी Website में कितनी देर
रुका.
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको बताया है की Google Trends क्या है और आप इसका use Blogging में कैसे कर सकते है और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की SEMRUSH क्या है| और आप इसे blogging में कैसे use कर सकते है.
What is Analytic-
जैसे की आप लोग जानते ही होंगे की किसी भी Website में कितना traffic है ये check
करना कितना जरुरी है इससे ही पता चलता है की हमारे जो post है उनमे कितना traffic
आ रहा है या हमारे किस टॉपिक पर ज्यादा traffic आ रहा है जिससे की हमे कम traffic
आने वाले post पर ध्यान देने की जरुरत है.
Analytic की help से आप ये पता कर सकते है की आपकी Website में daily कितना
traffic आ रहा है या जो traffic कहा से आ रहा है. इसकी help से आप Website के
data को ट्रैक कर सकते है.
Analytic कैसे काम करता है-
Analytic को अपनी Website या Blog में Code add करने के बाद ये हमारी Website से
visitors का data लेता है और फिर सारे data की एक रिपोर्ट ready करता है. आप इस
रिपोर्ट को बाद में या Live भी देख सकते है.
example के लिए मान लीजिये जैसे कोई user How to Hindi Website में visit करता है
तो Google Analytic उस user की सारी detail एक रिपोर्ट ready कर लेगा जैसे की
user की device का IP क्या है, उसकी location क्या है, उसकी device कोन सी है,
Screen size कितना है और user हमारी Website में कितनी देर रुका.
Advantage of Google Analytic-
1) आप free में Google Analytic account बना सकते है इसके लिए आपको pay करने की
जरुरत नही पडती है.
2) आप अपने Blog में real time के Visitors को देख सकते है.
3) Visitors आपकी किस post में कितनी देर रुका आप ये भी check कर सकते है.
4) visitors किस State से है आप ये भी देख सकते है.
5) विजिटर ने किस device में आपकी website को open किया है ये भी देख सकते है
जैसे की Mobile, Tablet Desktop या Laptop.
6) आपकी किसी भी post में 1 Month, 1 Weak में कितना traffic आया ये भी check कर
सकते है.
आशा करती हु आपको आज की Post Google Analytics क्या है समझ
में आया होगा.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Google से related इन Posts को भी आप पड़ सकते
है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here