Linkdin क्या है और Linkdin में account कैसे बनाये?

Linkdin क्या है और Linkdin में account कैसे बनाये?
Linkdin क्या है और Linkdin में account कैसे बनाये?




Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की Linkdin क्या है और आप इसमें account कैसे बना सकते है"Linkdin क्या है और Linkdin में account कैसे बनाये"?

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आज के ज़माने में Social Media का use हर कोई करता है इसी तरह Linkdin भी एक Social Media Platform है . आप लोगो में से बहुत लोग Instagram, Facebook, WhatsApp का use तो करते होंगे लेकिन आप में से बहुत ही कम लोगो ने Linkdin का नाम सुना होगा. आज की इस Post में हम आपको Linkdin के बारे में ही बतायेंगे"Linkdin क्या है और Linkdin में account कैसे बनाये"?

Linkdin क्या है-

 

Linkdin 2 type से हमे use करने की Permission देता है Free में और Premium में. Linkdin के Premium Plan सस्ते नही है अगर आप Linkdin Premium use करना चाहते है तो हर Month आपको $30 से $120 तक खर्च करने पड़ सकते है. 

Linkdin में आपको ज्यादा से ज्यादा Professional लोगो की Profile देखने को मिलेगी चाहे उनका Bussines छोटा हो या बड़ा. जैसे की आप Linkdin में आप Bill Gates और Mukesh Ambani की भी Profile देख सकते है. ये लोग और Social Media Platform से ज्यादा Linkdin का ही use करते है. 

Linkdin का Use क्यों किया जाता है-

अगर आप भी Professional work करते है तो आप Linkdin में अपनी Profile बना सकते है. इसकी help से आप ज्यादा से ज्यादा Professional लोगो से जुड़ सकते है. आपको दुनिया में क्या चल रहा है इसकी regular Update मिलता रहेगा. Linkdin में हर तरह की जॉब available है अगर आप जॉब करना चाहते है तो Linkdin में अपनी profile बनाकर Description में अपना Bio डाल सकते है. आप इसमें अपना Resume/CV भी Upload कर सकते है.

Linkdin पर आप क्या क्या कर सकते है-

Linkdin में आप अपने Field से related Job search कर सकते है. अगर आपकी कोई भी |Website है तो आप उस्म Link अपनी Linkdin Profile में Share कर सकते है और साथ ही साथ इससे आपकी Website में Visitors की संख्या बड़ा सकते है. जैसे की ऊपर भी आपको बताया गया है की Linkdin में आप ज्यादा से ज्यादा Professional लोगो से जुड़ सकते है. 

Advantages of Linkdin-

आपने Instagram, Facebook का use किया ही होगा. ज्यादातर लोग Social Media का use Chatting या Photosharing के लिए ही करते है. लेकिन और Social Media Platform की तरह Linkdin में आपको Funny Videos देखने को नही मिलेंगी. ऐसा नही है की यह पर आप Photos या Videos को share नही कर सकते लेकिन यहाँ पर आप अपने Profession से जुड़े ही images को share कर सकते है. Linkdin में आपको ज्यादातर Business, Carrer और Education से related ही Information मिलेगी. 

How to create Account in Linkdin-

Step 1: सबसे पहले आपको Linkdin की Site में जाना है या आप इस Link में भी click कर सकते है- Linkdin

Step 2: जैसे ही आप Linkdin की Site में Click करेंगे वैसे ही आपके सामने sign up करके एक form आयेगा आपको उसको fill करना है. इसमें आपको अपना First Name, Last Name Email और Password Enter करना है. उसके बाद आपको Agree & Join में click करना है.
linkedin kya hai in hindi

Step 3: इसके बाद आपके सामने एक Security Verification आयेगा जिसमे आपको Verify में click करना है.
linkedin ke fayde

Step 4: इसके बाद आपसे एक Puzzle को solve करने को कहा जायेगा जो जो पिक एक जैसे है उन्हें choose करना है. 
linkedin kya hai

Step 5: अब आपको अपनी Country और City को fill करना है उसके बाद आपको Next में click करना है.
linkedin means in hindi

Step 6: अगर आप किसी जॉब को search कर रहे है तो 1st Option को fill करे otherwise आप 2nd option को choose करे उसके बाद Continue में click करे.
What is linkdin in hindi

Step 7: इसके बाद आपसे आपकी Email को Verify करने को कहा जायेगा जिसके लिए आपकी mail में एक code भेजा जायेगा जिसे आपको enter करना है और उसके बाद आपको Agree & Confirm में click करना है.
अब आपकी Profile Create हो जाएगी. 
What is linkdin
आशा करती हु की आज की Post Linkdin क्या है और Linkdin में account कैसे बनाये? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Linkdin से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here