Note to Self feature in Signal App|
Note to Self feature in Signal App|
Friends आज की इस post में हम आपको Signal app के new feature Note to Self
feature के बारे में बतायेंगे "Note to Self feature in Signal App|"
जैसे की आप लोग जानते है इस website में हम आपको technology से related new new
information देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की कैसे आप Signal app
में account बना सकते है इसके लिए आप इस post को पड़ सकते है "How to Create Account in Signal App?" और साथ साथ हमने आपको ये भी बताया है की कैसे आप Signal app में dark mode
enable कर सकते है "Activate dark mode in Signal app?"
आप तो जानते ही है की WhatsApp ने हाल ही में अपनी privacy में बहुत बड़ा बदलाव
किया है जिसके कारण अब WhatsApp और Signal app आमने सामने आ गये है. WhatsApp की इस नई update की हुई privacy and policy से WhatsApp users बहुत ही
ज्यादा नाराज है ऐसे में लोग Signal app को बहुत ही संजीदगी में ले रहे है.
इससे पहले भी WhatsApp से टक्कर लेने के लिए market में telegram और IMO जैसे app लांच किये गये थे लेकिन इनमे से कोई भी app WhatsApp को
पछाड़ न सका लेकिन Signal app को WhatsApp की टक्कर का कहा जा सकता है.
इसी बीच लोगो को Signal पर एक feature बहुत ही पसंद आया है जिसका name है Note to
Self. इस feature की help से आप अपने आप को message कर सकते है. आपके साथ कभी कभी
ऐसा होता होगा की आप कुछ लिखना चाहते है लेकिन आप उसे किसी को share नही करना
चाहते है तो इसके लिए Signal app आपके लिए Note to Self feature लेकर आया है
जिसमे आप अपने आप को कुछ भी लिख सकते है अपने जरूरी notes बना सकते है, जरुरी
कामो की list बना सकते है.
ज्यादातर आप अपने Phone में Notes को save करने के लिए किसी third party app का
use करते है लेकिन आप Signal app के inbuilt feature को use करके बड़ी easily से
notes को save कर सकते है.
Use note to self signal feature-
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान से पड़ना होगा-
Step 1: सबसे पहले आपको Signal app को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको pencil के icon में click करना है.
Step 3: अब आपको enter name or number में click करना है और वहा Note to self
type करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Note to Self में click करना है.
Step 5: अब आप यहाँ अपने आप को कुछ भी notes लिख सकते है आप जो चाहते है वो लिख
सकते है, अपने कामों की list बना सकते है.
आशा करती हु आपको ये Post आपको Note to Self feature in Signal App| अच्छी लगी तो आप नीचे comment box में बता सकते है और आपको ये post अच्छी नही लगी तो आप ये भी comment box में बता सकते है जिससे हम अपने लिखने में और भी Improve करे.
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here