Archive/Unachieved Post on Instagram|
Archive/Unachieved Post on Instagram|
Friends आज हम आपको ये बतायेंगे की आप कैसे Instagram की post को archive और
Unachieved कर सकते है "Archive/Unachieved Post on Instagram | "
जैसे की आप लोग जानते है
howtohindi
Website में हम आपको technology से related new new जानकारी देते रहते है इससे
पहले हमने आपको बताया की कैसे आप किसी के भी Private account की profile को कैसे
देख कर सकते है "How to View Private Account Profile in Instagram?" और साथ साथ हमने ये भी बताया था की कैसे आप Instagram में Online को hide कर
सकते है "How to Hide Online in Instagram?"
Archive क्या है-
Archive का meaning होता है अपने Important data को hide करना. जैसे आप Instagram
में कोई Post share करते है और फिर आप उस Post को hide करना चाहते है तो आप उस
Post को Archive कर सकते है इससे आपकी post hide भी हो जाएगी और आप जब चाहे इस
Post को दुबारा से अपने Instagram account में show कर सकते है. जैसे Instagram
पर आप कोई post सिर्फ अपने लिए share करना चाहते है तो आप पहले post को share कर
दीजिये उसके बाद आप उस post को archive कर दीजिये.
How to archive Instagram posts-
इसके लिए आपको इन Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-
Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको उस post में जाना है जिसे आप archive करना चाहते है फिर
आपको 3 dot में click करना है.
Step 3: इसके बाद आपको archive में click कर देना है अब आपकी Post archive हो
जाएगी.
How to unachieved Instagram posts-
इसके लिए आपको इन Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-
Step 1: सबसे पहले आपको अपनी profile में click करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 line में click करना है.
Step 3: अब आपको archive में जाना है.
Step 4: अब आपकी सारी archive की हुई post आपको show हो जायेंगी अब आप जिस भी
post को Unachieved करना चाहते है उसमे click करे इसके बाद 3 dot में click करे.
Step 5: अब आपको Show on Profile में click करे.
अब आपकी post आपके Instagram account में आपको show होने लग जाएगी.
आशा करती हु आज की Post
Archive/Unachieved Post on Instagram | आपको समझ में आयी होगी
अगर आपको इस post से related कोई problem है तो आप हमे comment box में बता सकते
है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here