Hide WhatsApp DP for Specific Contact Without Blocking Contact |

Hide WhatsApp DP for Specific Contact Without Blocking Contact |
Hide WhatsApp DP for Specific Contact Without Blocking Contact |



Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की कैसे आप किसी भी Person के Contact को बिना block किये उससे अपनी dp कैसे hide कर सकते है"Hide WhatsApp DP for Specific Contact Without Blocking Contact?"

जैसे की आप लोग जानते ही है की howtohindi website में हम आपको WhatsApp से related Post बनाते है इससे  पहले हमने आपको बताया की कैसे आप अपने WhatsApp number का link बना सकते है और हमने ये भी बाते था की अगर आपका WhatsApp number banned हो गया है तो आप use कैसे activate कर सकते है"How to Activate WhatsApp Banned Number?"

Hide DP Without Blocking-

आप लोगो में से बहुत से लोगो के साथ ऐसा होता होगा की आपके Contact list में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति तो होगा ही जिसे आप चाहते होंगे की उसका Contact Number आपके phone की address book या फिर WhatsApp में save तो रहे और आप उस व्यक्ति को block भी नही करना चाहते है लेकिन फिर भी आप चाहते है की आपकी WhatsApp की dp उसे show न हो और वो भी बिना किसी third party app का use न करके तो आपकी इस परेशानी का हल हम आपके लिए लेकर आये है. इसके लिए आपको इस post में last तक बने रहना होगा.

Hide WhatsApp DP for Particular Contact without using third party app-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ steps को follow करना होगा.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने WhatsApp account में जाना है और आपको वहा जाकर check करना है की Particular contact के लिए कोई भी ऐसा option है की नही. वैसे तो कोई भी ऐसा option नही है तो इसके बाद आपको WhatsApp से बाहर आ जाना है.

Step 2: इसके बाद आपको अपने phone की address book यानि की contact में जाना है.
Hide DP Without Blocking

Step 3: अब आप चाहते है जिसको भी अपनी DP show न करना उसे कांटेक्ट में click करे फिर आपको Edit contact में click करना है.
Hide WhatsApp DP for Particular Contact

Step 3: इसके बाद आपको उस Contact को Mobile, Phone में save करने की जगह उसे Notes में save कर दे. इसके लिए आपको Add Another Field में click करना है.
Hide WhatsApp DP

Step 4: अब आपको Notes में click करना है फिर आप उस number को type कर लीजिये.
Hide WhatsApp DP for Specific Contact

Step 5: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर आपको Separate में click करना है और फिर OK में click करने के बाद उस number को आपकी WhatsApp dp show नही होगी.
Specific Contact Without Blocking Contact |


आशा करती हु आपको आज की Post Hide WhatsApp DP for Specific Contact Without Blocking Contact | समझ में आया होगा. अगर आपको WhatsApp से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here