How to Add Custom Thumbnail on Facebook Video?

How to Add Custom Thumbnail on Facebook Video?
How to Add Custom Thumbnail on Facebook Video?




दोस्तों आज के इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपनी Facebook की Video के Custom thumbnail को change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Add Custom Thumbnail on Facebook Video?"

जैसे की आप लोग जानते ही है की हम आपको Howtoहिंदी Website में technology से related नई नई जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया की अगर आप किसी की भी lock profile को Facebook में देखना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है"How to View Locked Profile in Facebook ?" और साथ साथ हमने आपको बताया की अगर आप Facebook account को deactivate करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है"How to Deactivate Facebook account in Android?"

How to change thumbnail on Facebook video 2021-

आप लोग जानते है की Thumbnail होता क्या है अगर नही तो आपको हम थोडा thumbnail के बारे में बता देते है.

Thumbnail क्या है-

आपने देखा होगा की जब भी आप कोई Video YouTube, Facebook या किसी में भी कोई भी Video को देखते है तो उस video के बिना प्ले किये हुए जब आप उस video को देखते है तो उसमे बाहर से आपको एक photo दिखाई देती है लेकिन जब आप उस video को play करते है तो पूरी video में वो पिक आप्कोप कही भी देखने को नही मिलती है इसी Photo/Image को ही thumbnail कहा जाता है.

जैसे आप नीचे दिए गये Example में देख सकते है की ये सब thumbnail है.

How to change the thumbnail of a video-

आपने कोई भी Video Facebook में Upload की है और आप उस Video का Custom Thumbnail  अपने अनुसार लगाना चाहते है तो आप इस Post को ध्यान से और अंत तक पढ़ें तो चलिए शुरु करते है-

Step 1: सबसे पहले आपको Facebook.com को open करना है.

Step 2: अब आप जिस भी Video का Custom thumbnail change करना चाहते है उसमे बने हुए 3 dot पर click करे. 
add custom thumbnail on facebook video

Step 3: अब आप देखेंगे की आपको कही भी Video को edit करने का option नही दिया गया है तो अब आपको इस Video को Open करके इसका size full कर लेना है.
how to change thumbnail on facebook video 2021

Step 4: इसके बाद आपको side में howtohindi के Facebook page में 3 dot पर click करना है.
change the thumbnail of a video

Step 5: अब आप देखेंगे की आपको Video को edit करने का option show हो जायेगा फिर आपको Edit Video में click करना है.
facebook thumbnail

Step 6: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर अब आप देखेंगे की जो भी video आपने upload की है अब उससे related सारे thumbnail आपके show हो जायेंगे. अगर आप उनमे से कोई video upload करना चाहते है तो उसे choose कर सकते है.

Step 7: अगर आप अपने द्वारा बनाया गया thumbnail को add करना चाहते है तो इसके लिए आपको Custom image के सामने add image में click करना है.

Step 8: अब आप जिस भी image को add करना चाहते है उसे आप select कर ले फिर आपको save में click करना है. 

इसके बाद जब आप अपने Facebook के Page को refresh करेंगे तो आपकी video का Custom thumbnail change हो जायेगा.

Note- अगर आप चाहे तो Video के Edit Post option से भी आप Custom thumbnail को change कर सकते है.

आशा करती हु आपको आज की Post How to Add Custom Thumbnail on Facebook Video? समझ में आया होगा. अगर आपको Facebook से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here