How to add #hashtags on YouTube video?
How to add #hashtags on YouTube video?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप YouTube Video में
#hashtags add करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है "How to add #hashtags on YouTube video?"
इस post में हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप अपनी YouTube की किसी भी Video में
चाहे वो Video पहले से upload हुई हो या आप अभी upload कर रहे हो. इसके लिए आपको
नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा.
Add Hashtags to Your Videos-
हम आपको बता दे वैसे तो आप Description या video के title में कही भी #hashtags
add कर सकते है लेकिन अगर आप Video के title में #hashtags add करेंगे तो वो आपके
title के साथ ही add होंगे और अगर आप Description में #hashtags add करेंगे तो वो
आपके title के ऊपर show होंगे. वैसे तो आप अपनी video में 15 #hashtags add
कर सकते है लेकिन केवल
शुरु के 3 hashtags ही आपकी Video
के title के ऊपर show होंगे. और बाकि के #hashtags Clickable होंगे यानि की उनमे
click करने पर आपको उन #hashtags से related सारी videos show हो जाएँगी.
आप अपनी Videos में दो method से #hashtags add कर सकते है हम आपको दोनों method
बतायेंगे आपको जो method अच्छा लगे आप उसे use कर सकते है.
एक YouTube video पर कितने hashtags इस्तमाल किये जा सकते हैं-
एक YouTube video में आप
15 #hashtags use कर सकते है लेकिन उन
#hashtags में से शुरु के 3 #hashtags ही आपकी video के title के ऊपर show होंगे
बाकि के #hashtags Description में show होंगे और वो #hashtags clickable होंगे
यानि की जब कोई उन #hashtags में click करेगा तो उन #hashtags से related जितनी
भी videos होंगी या उन #hashtags को जितने लोगो ने अपनी videos में use किया होगा
वो सारी videos आपको show हो जाएँगी.
How to Add #hashtags on YouTube Upload Video-
Note- #Hashtags को use करने से पहले आप Google(YouTube) के द्वारा Hashtags को use
करने की Policy जरुर पड़ ले जो हमने आपको इसी Post में नीचे दी है.
Method 1:
Step 1: सबसे पहले आपको browser में
youtube.com को
open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको अपने channel के logo में click करना है.
Step 3: अब आपको Your channel में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Videos में click करना है.
Step 5: अब आपको जिस भी Video में #hashtags add करना चाहते है आप उस Video को
open कर ले. इसके बाद आपको Edit video में click करना है.
Step 6: अब आपको title और Description करके option show हो जायेगा आपको title या
description में से जहा भी #hashtags add करना चाहते है वहा #hashtags add कर ले
और फिर Save में button में click कर दे.
अब आपकी Video में #hashtags add हो जायेंगे.
Note- जब आप अपनी Video के Description में #hashtags add करेंगे तो आपको इस बात का
ध्यान देना है की आपके #hashtags के बीच में गैप होना चाहिए. (जैसे की #test1
#test2 #test3.वैसे तो आप अपनी video में 15 #hashtags add कर सकते है लेकिन
केवल शुरु के 3 hashtags ही आपकी Video के title के ऊपर show होंगे. और बाकि के #hashtags Clickable
होंगे यानि की उनमे click करने पर आपको उन #hashtags से related सारी videos
show हो जाएँगी.
Method 2:
Step 1: सबसे पहले आपको browser में youtube.com को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको left side में your videos में click करना है.
Step 3: अब आप जिस भी video में #hashtags add करना चाहते है उस video में जाकर 3
dot में click करे.
Step 4: अब आपको edit title and description में click करना है.
Step 5: इसके बाद आप जहा पर भी #hashtags add करना चाहते है वहा add कर ले और फिर
आपको save के button में click कर देना है.
Hashtags Use Polices-
YouTube पर अपलोड किए गए सभी वीडियो की तरह, हैशटैग के लिए भी हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश का पालन करना ज़रूरी है. हैशटैग का इस्तेमाल करते समय इन नीतियों का पालन ज़रूर करें:
-
No Spaces: हैशटैग में कोई खाली जगह नहीं होती. अगर आप किसी
हैशटैग में दो शब्द रखना चाहते हैं, तो आप उन्हें एक साथ लिख सकते हैं
(
#HowToHindi, #howtohindi
). - Over-tagging: एक वीडियो में बहुत सारे टैग न जोड़ें. आप किसी वीडियो में जितने ज़्यादा टैग जोड़ेंगे, वे वीडियो खोजने वाले दर्शकों के लिए उतने ही कम काम के होते जाएंगे. अगर एक वीडियो में 15 से ज़्यादा हैशटैग हैं, तो हम उस वीडियो के सभी हैशटैग को अनदेखा कर देंगे. ज़रूरत से ज़्यादा टैग इस्तेमाल करने पर आपके वीडियो को आपके अपलोड या खोज नतीजों से हटाया जा सकता है.
- Misleading Content: ऐसे हैशटैग न जोड़ें जो वीडियो के विषय से सीधे तौर पर मेल न खाते हों. गुमराह करने वाले या वीडियो के विषय से मेल न खाने वाले हैशटैग जोड़ने पर, आपके वीडियो को हटाया जा सकता है. गुमराह करने वाले मेटाडेटा के लिए तय की गई हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
- Harassment: किसी व्यक्ति या ग्रुप को परेशान करने, अपमानित करने, डराने, उनसे जुड़ी कोई बात सबके सामने ज़ाहिर करने या धमकी देने के मकसद से हैशटैग न जोड़ें. इस नीति का उल्लंघन करने पर आपके वीडियो को हटा दिया जाएगा. उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी के ख़िलाफ़ तय की गई हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
- Hate Speech: ऐसे हैशटैग शामिल न करें जो किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ हिंसा या नफ़रत को बढ़ावा देते हों. हैशटैग में ऐसे शब्द शामिल न करें जिनसे किसी व्यक्ति का जाति, लिंग या किसी अन्य आधार पर अपमान होता हो. इस नीति का उल्लंघन करने पर आपके वीडियो को हटा दिया जाएगा. नफ़रत फैलाने वाली भाषा पर रोक लगाने के लिए बनी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
- Sexual Content: सेक्शुअल या अश्लील हैशटैग जोड़ने पर आपके वीडियो को हटाया जा सकता है. अगर कोई वीडियो यौन भावनाएं भड़काने के मकसद से बनाया गया है, तो उसे You Tube पर अपलोड करने की अनुमति मिलना मुश्किल है. सेक्शुअल कॉन्टेंट पर बनी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
- Vulgar Language: अगर आप अपने हैशटैग में धर्म का अपमान करने वाले या आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है या वीडियो को हटाया जा सकता है.
- Non-hashtags: हैशटैग जोड़ने पर कोई रोक तो नहीं है, लेकिन साधारण सी जानकारी देने वाले या बार-बार इस्तेमाल करने वाले वाक्यों को हैशटैग करने (अब भी) पर पाबंदी है. अगर आप इस नीति का उल्लंघन करते हैं, तो आपके वीडियो को हटाया जा सकता है या उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है. गुमराह करने वाले मेटाडेटा के लिए तय की गई हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
आशा करती हु आज की Post How to add hashtags on YouTube video? आपको समझ में आयी होगी अगर आपको इस Post से Related कोई Question या
सुझाव हो तो आप हमे Comment Box में बता सकते है.
src : YouTube support
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here