How to Add Signature in Outlook?
How to Add Signature in Outlook?
Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Outlook में Signature
add करे सकते है "How to Add Signature in Outlook?" अगर आप लोग भी
Outlook में signature add करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही post पड़ रहे है इस
post में हम आपको Outlook से related पूरी information देंगे.
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में technology से related
पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की
I Lost my Window 7 Product Key, Now How to Find It ?| Find Your Lost Window
Product Key |और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की कैसे आप MS Word में Table Insert कर
सकते है "How to Insert table in MS Word?"
Microsoft Outlook-
Microsoft Outlook में Signature add करने से पहले हम आपको थोडा Outlook के बारे
में information दे देते है.
Outlook भी Microsoft Office का एक Application program है. Outlook Application
का use आप अपने PC या Laptop में कर सकते है. इसके लिए आपको अपने Computer में
सबसे पहले Outlook को Install करना होगा. Microsoft Office Microsoft द्वारा
develop किया गया Personal information manager है. इअक्स use email application
के रूप में किया जाता है इसमें कैलेंडर, task manager और web browser भी उपलब्ध
है.
Microsoft Outlook का main work ही ये है की इसमें हम बहुत सारी Emails को एक साथ
manage कर सकते है इसके आप जितने चाहे उतने Email account को add कर सकते है.
इसमें आपको Email के option के साथ सकत कई और option भी मिलते है जो आपके लिए
बहुत useful हो सकते है.
Related link-
How to Setup Email Signature for Microsoft Outlook-
अगर आप भी Microsoft Outlook में Signature add करना चाहते है तो इसके लिए आप
नीचे दिए गये Steps को follow करे-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने PC में Outlook को open करना है.
Step 2: अब आपको New Email में click करना है.
Step 3: इसके बाद आपको Signature में click करना है और फिर Signatures में click
करना है.
Step 4: अब आपको New में click करना है और फिर उसमे आप अपना name type करके OK
में click कर दे.
Step 5: अब आप जो भी Signature Create करना चाहते है उसे type कर सकते है या आप
चाहे तो आप अपनी Website या कोई भी लोगो भी आप उसमे add कर सकते है और आप उसमे
अपनी Company या website का link भी share कर सकते है. आप इसमें Color भी कर सकते
है. इसके बाद आपको OK में click करना है.
अब जब भी आप New mail में click करेंगे आपके Signature add हो जायेंगे.
आशा करती हु आज की Post How to Add Signature in Outlook? आपको समझ
में आयी होगी अगर आपको इस post से related कोई question या सुझाव हो तो आप हमे
comment box में बता सकते है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here