How to add WhatsApp Chat Button on Blogger/WordPress?

How to add WhatsApp Chat Button on Blogger/WordPress?
How to add WhatsApp Chat Button on Blogger/WordPress?





Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने WhatsApp के chat button को कैसे add कर सकते है"How to add WhatsApp Chat Button on Blogger/WordPress?"

इस post की help से आप किसी में भी बनी Website जैसे की html, Blogger, WordPress, PHP या ASP किसी में भी बनी हुई हो तो आप लोग उसमे WhatsApp का click to chat button लगा सकते है.  

Blogger/WordPress WhatsApp Chat Button-

जैसे की आप लोग जानते ही है की WhatsApp एक बहुत ही Popular Social media Platform है और आजकल लगभग हर कोई ही WhatsApp का use करता है. WhatsApp के द्वारा आप अपने बहुत सारे contact से जुड़े हुए रहते है. 

जैसे की आप लोग ये भी जानते ही है की आजकल लोग Android Phones का भी उतना ही use कर रहे है जितना की WhatsApp का और बिना एंड्राइड phone के WhatsApp use भी नही किया जा सकता है. इसीलिए आपके लिए अच्छा होगा की आप अपने Blogger/WordPress में WhatsApp का chat button add कर ले. जिससे लोग आपके Blogger/WordPress की help से आपके WhatsApp पर add हो जायेंगे. 

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की जो आपसे Blogger/WordPress में कुछ पूछना चाहता है तो वो आपसे सीधे आपके WhatsApp में contact कर सकते हैं. इससे ये होगा की आपके followers आपसे और ज्यादा connect होने लगेंगे.

अगर आप लोग अपने WhatsApp number का link बनाना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- WhatsApp number को link कैसे बनाये.

Add WhatsApp Chat Button on Blogger/WordPress-

अब हम आपको WhatsApp chat button को Blogger/WordPress में add करना बतायेंगे तो चलिए शुरु करते है-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Blogger को open कर लेना है.

Step 2: इसके बाद आप जिस भी Post में अपने WhatsApp Number का link लगाना चाहते है उसे open कर ले.

Step 3: फिर आप जिस line या जिस भी image में WhatsApp button add करना चाहते है उसे select कर ले.

Step 4: इसके बाद आपको Blogger में link के icon में click करना है.

Step 5: अब आपको Paste or Search For a link में https://wa.me/your WhatsApp number लिख देना है.

Step 6: अब आपको नीचे दो option दिए जायेंगे जिसमे से आपको दोनों में tick करना है और फिर apply में click कर देना है.

अब आपको अपनी Post को Publish कर देना है फिर आपकी post में आपके WhatsApp number का link add हो जायेगा.


आज हमने इसमें सिखा की How to Remove/Delete Bank Account from WhatsApp? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here