How to add WhatsApp number link on Instagram?
How to add WhatsApp number link on Instagram?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने WhatsApp number के link को Instagram में कैसे add कर सकते है"How to add WhatsApp number link on Instagram?"
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Instagram से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Hide करना चाहते है Online Status को Instagram पर तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Hide Online Status in Instagram और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप Instagram में अपना Phone Number hide करना चाहते है तो कैसे कर सकते है इसके लिए आप इस post को पड़ सकते है- How to Change Phone Number in Instagram?
WhatsApp link on Instagram-
Instagram एक Mobile Based Photo & Video Sharing Social Networking Service है. आजकल हर कोई Instagram App का use करता ही है.
आप लोग ये तो जानते ही है की आजकल लोग Android Phones का भी उतना ही use कर रहे है जितना की Instagram का और बिना एंड्राइड phone के Instagram use भी नही किया जा सकता है. इसीलिए आपके लिए अच्छा होगा की आप अपने Instagram में WhatsApp का link add कर ले. जिससे लोग आपके Instagram की help से आपके WhatsApp पर add हो जायेंगे.
Instagram के Account को आप Private या Public दोनों में से कुछ भी कर सकते है अगर आप Private करते है तो जब आपको कोई इन्सान follow की request भेजेगा और आप उसकी request को accept कर लेंगे तभी उस इन्सान को आपकी post show होगी और अगर किसी का Account Public है तो आपके follow करते ही आपको उसकी post दिखना शुरु हो जाएँगी.
Add WhatsApp number link on Instagram-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने WhatsApp account को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.
Step 3: अब आपको Setting में click करना है.
Step 4: फिर आपको Qr code के ऊपर click करना है.
Step 5: इसके बाद आपको Share के icon में click करना है.
Step 6: इसे अब आप अपने नोट्स में save कर ले फिर आपको Notes में जाकर उस link को copy कर लेना है.
Step 8: इसके बाद आपको Instagram को open करना है.
Step 9: इसके बाद आपको नीचे की और अपनी profile में click करना है.
Step 10: फिर आपको Edit Profile में click करना है.
Step 11: अब आपको अपने bio में उस link को paste कर देना है फिर आपको सही के icon में click कर देना है.
अब आपका WhatsApp link आपके Instagram में add हो जायेगा.
आशा करती हु आपको आज की Post How to add WhatsApp number link on Instagram? समझ में आया होगा. अगर आपको Instagram से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Instagram से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here