How to add your Location (Home, Office, Gym, School) in google maps?

How to add your location(home, office, Gym, School) in google maps?
How to add your Location (Home, Office, Gym, School) in google maps?





दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप google map में location को कैसे add कर सकते है "How to add your Location (Home, Office, Gym, School) in google maps?"

Google अपने apps में new new features को add करते रहते है. आप लोग ये तो जानते ही है की अब Google maps की help से आप कही भी जा सकते है इसमें आपको कोई भी Problem नही होगी. अब आप ये तो जानते है की भारत की जनसंख्या कितनी है अब google हर एक user के लिए तो इतने सारे address तो add नही कर सकता है. Google के लिए map पर इतने सारे place add करना संभव नही है इसीलिए Google ने अपने users को place और कोई भी location को add करने का option देता है. 

How to add location in google map-

आप Google पर अपने घर का या office कही का भी address add करना चाहते है तो आप बिना किसी problem के कर सकते है. Google में location add करना बहुत ही आसान है. आप Google पर location अपने phone या laptop या computer किसी से भी add कर सकते है. आज की इस post में हम आपको mobile के द्वारा address कर करना बतायेंगे. 

Google में home और work में address add करने के लिए label तो पहले से दिए रहते है लेकिन अगर आप अपने school, College, Office या Gym कही की भी location add करना चाहते है तो इसके लिए आपको खुद ही लेबल create करनी पडती है.


अगर आप Student है ओए आपल लोग अपने घर से school के लिए जा रहे है तो आप Google map में School कहेंगे तो वो आपके school की location को ट्रैक करके आपके सामने ले आयेगा और साथ ही साथ आपको बहुत सारे रास्ते show कर देगा आपके school तक जाने के.  इसी तरह आप अपने घर, office या gym कही के लिए भी google map में location set कर सकते है.

Add Home, work address in google maps Step by Step-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा 

Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Google map app को Open करना होगा.

Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.
how to add home address in google maps

Step 3: अब आपको Setting में click करना है.
how to add location in google map for public

Step 4: इसके बाद आपको Edit home और work में click करना है.
add new address to google maps

Step 5: अब आप अपने home या work में से जिस की भी location add करना चाहते है उसे choose कर ले.
how to add business location in google map

Step 6: इसके बाद आपको आपका search bar में address enter करने को कहा जायेगा या फिर आप choose on map में click करके भी अपने घर का address select करके save में click कर दे इसके बादआपकी location add हो जाएगी.
add new home address to google maps

Add business location in google map-

जैसे की हमने आपको पहले बताया है की Google में home और work में address add करने के लिए label तो पहले से दिए रहते है लेकिन अगर आप अपने school, College, Office या Gym कही की भी location add करना चाहते है तो इसके लिए आपको खुद ही लेबल create करनी पडती है तो चलिए शुरु करते है-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Google map app को Open करना होगा.

Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.

Step 3: अब आपको Setting में click करना है.

Step 4: इसके बाद आपको Edit home और work में click करना है.

Step 5: अब आपको bottom में एक plus का icon दिखेगा आपको उसमे click करना है.
how to add address in google map

Step 6: अब आप जहा का भी address add करना चाहते है वहा की address डाल दे या फिर आप choose on map में click करके भी address select करके save में click कर दे.

Step 7: अब आप उस label का जो भी name रखना चाहते है जैसे office, school या कुछ भी वो name type करे इसके बाद आपकी नई location add हो जाएगी.
how to add location in google map - (android)

आशा करती हु की आज की Post How to add your Location (Home, Office, Gym, School) in google maps? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Google map से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.


Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here