How to backup contacts in Gmail?

How to backup contacts in Gmail?
How to backup contacts in Gmail?




Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आपके Contacts delete हो गये है तो आप उनका backup अपनी Gmail से कैसे  ले सकते है "How to backup contacts in Gmail?" अगर आप लोग भी Gmail से कांटेक्ट का backup लेना चाहते है तो आप बिल्कुल ठीक जगह आये है इस Post में हम आपको Gmail से अपने contact कैसे ले इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में technology से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप chrome browser में third party cookies को delete करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है "How to Block Third Party Cookies in Chrome browser?"और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की "Google Chrome के 5 नये कमाल के features|"

Gmail related link-

How to restore contacts from Gmail-

कभी कभी आपके साथ ऐसा होता होगा की आपके phone से आपके Contact delete हो जाते है या फिर आपका phone पानी में गिरने की वजह से आपके phone ख़राब हो जाता है और आपके सारे contact delete हो जाते है और आपको पता भी नही चलता लेकिन जब आप कोई Contact डायल करने लगते है तो वहा आपको कोई भी Contact Show नही होते है ऐसे में आपको समझ में नही आता होगा की आप क्या करे. अगर आपके साथ भी यही परेशानी है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है आज हम आपके लिए इसका हल लेकर आये है. इसके लिए आपको इस post को ध्यान से पड़ना होगा. 

Step 1: सबसे पहले आपको पहले phone के contact app को open करना है इसके बाद आपको Contact में click करना है.
How to backup contacts in Gmail

Step 2: अब आपको 3 dot में click करना है.

Step 3: अब आपको Setting में click करना है.

Step 4: इसके बाद आपको Configure Contact list को आपको  all contact list में set करना है.

Step 5: इसके बाद आपको back आकर Import & Export Contact में click करना है.

Step 6: अब आपको अपने Contact को Export कर लेना है. इसके लिए आपको Export to Storage में click करना है फिर आपको ok में click कर देना है.

Step 7: अब आपको backup लेना है कांटेक्ट का इसके लिए आपको किसी भी browser जिसको आप उसे करते है उसे open करना है और उसमे आपको google.com search करना है.

Step 8: अब आपको sign in के side पर एक 9 dots का logo देखने को मिलेगा आपको उसमे type करना है.

Step 9: इसके बाद आपको contact में click करना है.

Step 10: अब आप जिस भी Gmail account में आप अपने contacts का backup लेना चाहते है उस Email से signup कर ले. 

Step 11: इसके बाद आपको Import contacts में click करना है.

Step 12: अब आपको Select file में click करना है.

Step 13: अब आपको अपने file manager में से वो वाली file select कर लेनी है जो आपने Export की थी उसके बाद आपको ok कर देना है.

Step 14: अब आपको Import में click कर देना है.

अब आपके सारे Contact Gmail में Export हो जायेंगे.

आशा करती हु आज की Post How to backup contacts in Gmail? आपको समझ में आयी होगी   अगर आपको इस post से related कोई question या सुझाव हो तो आप हमे comment box में बता सकते है. 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here