How to Change Instagram Password?

How to Change Instagram Password?
How to Change Instagram Password?




Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Instagram का password change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है "How to Change Instagram Password?"

जैसे की आप लोग जानते है की howtohindi website में हम आपको technology से related नई नई जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया की आप Instagram की post को archive और unarchive कैसे कर सकते है इसके लिए आप इस post को पड़ सकते है "Archive and Unarchive Post on Instagram?" और साथ साथ हमने आपको ये भी बताया की अगर आप Instagram की profile का link copy करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है "How to Copy Instagram Profile Link?"

Change Instagram Password-

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आजकल किसी भी website या app में आप Password का use करते है. आजकल password अपनी app या किसी भी account को सुरक्षित रखने का जरिया बन चूका है. ऐसे में आपको अपने किसी भी account या app का password बार बार change करते रहना चाहिए जिससे जब कोई भी आपके password को hack करने की सोचता है तो आपके बार बार password change करते रहने के कारण कोई भी आपके password को Specify नही कर पायेगा. जिससे आपका account सुरक्षित रहेगा.

Change Instagram Password Step by Step-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ steps को follow करना होगा.

Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app में जाना है.

Step 2: इसके बाद आपको अपनी profile में click करना है.
How to Change Instagram Password

Step 3: अब आपको 3 line में click करना है.
How do I change my password on Instagram

Step 4: इसके बाद आपको Setting में click करना है.
How do you change your password on Instagram 2021

Step 5: अब आपको Security में click करना है.

Step 6: अब आपको Password में click करना है.

Step 7: इसके बाद आपका जो अभी का password है आपको वो enter करना है Current password में और फिर new password में जो आप नया password enter करना चाहते है उसे enter करना है और new password again में फिर से new password enter करना है. 

Step 8: अब आपको सही के icon में click कर देना है इसके बाद आपका password change हो जायेगा.

आशा करती हु आज की Post Archive/Unachieved  Post on Instagram | आपको समझ में आयी होगी अगर आपको इस post से related कोई problem है तो आप हमे comment box में बता सकते है.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here