How to change mobile number for Indane gas booking?
How to change mobile number for Indane gas booking?
दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप Indane Gas की booking के लिए
अपना mobile number कैसे change कर सकते है "How to change mobile number for Indane gas booking?"
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर "How to Refill/Book Indane Gas Cylinder Online Step by Step in Hindi?"और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की कैसे आप new भारत गैस सिलिंडर के
लिए कैसे pay कर सकते है "How to Pay Online For New Bharat Gas Connection Step by step in Hindi?"
आपको ये तो पता चल ही गया होगा की कुछ time पहले ही गैस गैस booking करने का
number change हो चूका है. तो जब आप नये number पर booking करते है तो आपसे 16
digit का LPG id मांगता है और आपका आधार number मांगते है. अगर आप चाहते है की आप
घर बैठे बैठे ही अपना mobile number change कर पाए तो आज की ये Post आपके लिए ही
है.
आपको अपना mobile number change करने के लिए पुराने number की जरुरत नही होती है
इसमें आपके पुराने number पर कोई OTP नही आता है इसमें आपके नये number पर OTP
आता है.
अगर आप अपने गैस सिलिंडर के mobile number या email किसी को भी change करना चाहते
है आपको इसके लिए बार बार जहा से आपने Cylinder book किया है या फिर आपने नया
connection लिया था आपको वहा जाने की जरुरत नही है क्योकि आज हम आपको इस post में
यही बतायेंगे की आप घर बैठे बैठे ही अपना एंड्राइड phone में online अपना mobile
number change कर सकते है.
How to change registered mobile number in Indane gas-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone के browser में जाना है और फिर आपको search
बार में cx.indianoil.in search करना है.
Step 2: इसके बाद अगर आपने इसमें register किया है तो आपको login में click करना
है और नही किया है तो पहले आपको register कर लेना है फिर आपको login में click
करना है.
Step 3: अब आपको अपनी user id enter करनी है और फिर आपको Continue में click करना
है.
Step 4: इसके बाद आपको अपना password enter करना है और फिर आपको Submit में click
करना है.
Step 5: अब आपका login page open हो जायेगा इसके बाद आपको LPG में click करना है.
Step 6: अब आपको अपनी Profile के नीचे Edit में click करना है.
Step 7: इसके बाद आपके सामने आपकी सारी details आ जाएगी अब आपको mobile number के
नीचे change में click करना है.
Step 8: अब आपको अपना नया number enter करना है और उसके बाद आपको Submit में
click करना है.
Step 9: अब आपके phone number पर एक OTP आयेगा आपको चार box में एक एक number
लिखना है OTP का और फिर आपको Verify OTP में click करना है.
अब आपका number change हो जायेगा.
आशा करती हु की आज की Post How to change mobile number for Indane gas booking? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Bank से related कुछ और जानना है तो आप
हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
mobail numpar change
ReplyDelete