How to change mobile number in IPPB Account?
How to change mobile number in IPPB Account?
दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप IPPB account में अपना mobile
number कैसे change कर सकते है "How to change mobile number in IPPB Account?"
IPPB की full form India Post Payment Bank होती है. आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की आप अपने ATM की help से कैसे IPPB account का mobile number Update या change कर सकते है. जब आप IPPB account का mobile number change करेंगे तो इसके लिए जिसका account है उसका fingerprint भी लगेगा बिना fingerprint के आप अपना mobile number change नही कर सकते है. पहले आप IPPB account में बिना fingerprint के mobile number change कर सकते थे लेकिन अब आप बिना fingerprint के mobile number change नही कर सकते है.
जैसा की आप लोग जानते है की इस Website में हम आपको बैंक से related new new
information देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया की कैसे आप SBI के account
में अपना mobile number change कर सकते है "How to Change mobile number in SBI by SMS?" और साथ साथ हमने आपको ये भी बताया है की आप mobile banking को BOB में कैसे
activate कर सकते है "How to Activate Mobile Banking in BOB?"
Change mobile number in IPPB Account Step by Step-
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा.
Step 1: सबसे पहले आपको play store में जाना है और वहा आपको IPPB mobile banking
app को install करके open कर लेना है.
Step 2: इसके बाद आपको Service request में click करना है.
Step 3: अब आपको 3 option दिए जायेंगे जिसमे से आपको mobile number में tick करना
है इसके बाद आपको अपना mobile number type करना है और फिर आपको search में click
करना है.
Step 4: अब आपके जितने account होंगे वो सब show हो जायेंगे इसके बाद आप जिस भी
account में mobile number change करना चाहते है उसे select कर ले.
Step 5: इसके बाद आपको One Time Password में click करना है.
Step 6: अब आपको confirm में click करना है.
Step 7: अब आपके registered number पर OTP आयेगा जिसे आपको enter करना है और फिर
Submit में click करना है.
Step 8: अब आपको फिर से account service option में click करना है.
Step 9: इसके बाद आपको update mobile number and email id में click करना है.
Step 10: अब आप new mobile number enter कर देंगे और फिर आपको update में click
कर देना है.
Step 11: इसके बाद आपको One Time Password में click करना है.
Step 12: अब आपको confirm में click करना है.
Step 13: अब आपके new mobile number पर OTP आयेगा जिसे आपको enter करना है और फिर
Submit में click करना है.
Step 14: अब आपसे एक authentication method choose करने को कहा जायेगा आपको
fingerprint में click करना है.
Step 15: अब आपको अपना fingerprint लगा देना है. अब आपका mobile number change
होने का message आ जायेगा.
आशा करती हु की आज की Post How to change mobile number in IPPB Account? आपको समझ में आ गयी होगी अगर
आपको IPPB account से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में
बता सकते है.
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
1
ReplyDeleteOld sim card band ho jaye to
ReplyDelete731725682
DeleteOkay
ReplyDelete8707553996
ReplyDelete7317725682
ReplyDelete