How to change mobile number in SBI by SMS?

How to change mobile number in SBI by SMS?
How to change mobile number in SBI by SMS?





दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप SBI में SMS के द्वारा mobile number change कर सकते है "How to change mobile number in SBI by SMS?"

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप SBI account को अपने आधार card से link करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to link Aadhar Card to SBI Bank account और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप SBI Bank से किसी भी बैंक को money transfer कैसे कर सकते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Send Money from SBI to Other Bank Account ?

SBI online mobile number registration-

यदि आप लोग अपने mobile number को SMS के द्वारा change करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये जानने की जरुरत है की SMS के द्वारा mobile number change करना Possible है भी या नही. आपकी Security को मध्रय नजर रखते हुए अभी तक तो SMS के द्वारा आप SBI account में mobile number change नही कर सकते है. 

अगर आप SMS के द्वारा change कर सकते तो आप जानते है की आपके number बहुत लोगो के पास होता है जिससे आपका number को कोई भी लेकर आपका mobile number change कर सकता है जिससे आपके bank की details भी चोरी हो सकती है आपके बैंक से पैसे भी चोरी हो सकते है.

आप SMS के द्वारा mobile number change नही कर सकते लेकिन आप नये और पुराने mobile number में OTP के द्वारा, net banking के द्वारा, ATM के द्वारा अपना mobile number update या change कर सकते है. आज की इस Post में हम आपको नये और पुराने mobile number में OTP के द्वारा mobile number change करना बतायेंगे.


कोई भी व्यक्ति अपने Bank account में अपना number इसीलिए link करता है ताकि वो अपने Bank से related किसी भी काम को easily कर सके. लेकिन कभी कभी आपका mobile number Update नही हो पाने के कारण बैंक से आपको message नही आ पते है जिसके कारण आपका काम अधुरा रह जाता है. इसी कारण आपको अपने Bank के number को change करना पड़ता है. आज के इस post में हम आपको यही बतायेंगे की आप SBI Bank में अपना mobile number change कर सकते है. 

Change registered mobile number in SBI by SMS-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा.

Step 1: सबसे पहले आपको browser open करना है और फिर आपको search बार में onlinesbi.com search करना है.

Step 2: इसके बाद आपको Personal banking के नीचे login में click करना है.
How to change mobile number in SBI by SMS

Step 3: इसके बाद आपको Continue to login में click करना है.
how to change registered mobile number in sbi

Step 4: अब आपको अपना SBI का username, password और Captcha code enter करना है और फिर आपको login में click कर देना है.
sbi online mobile number registration

Step 5: इसके बाद आपको My account & Profile में Click करके फिर Profile में click करना है.
sbi mobile number registration by sms

Step 6: अब आपको Personal detail & mobile number में आपको click करना है.
sbi mobile number change through sms

Step 7: अब आपको अपना Profile password enter करना है और फिर submit button में click कर देना है.

Step 8: जैसे ही आप submit button में करेंगे आप देखेंगे की अब आपको आपका बैंक account में name, mobile number, और email id show हो जाएगी अब आपको mobile number के सामने 2 option दिखेंगे जिसमे 1st option में लिखा है की ब्रांच के द्वारा mobile number change करना और 2nd option में लिखा है की change mobile number OTP, ATM और Contact Centre के द्वारा. इसमें से आपको 2nd option में click करना है.

Step 9: अब आपको एक option show होगा Enter New Mobile Number करके जिसमे आपको दो option show होंगे अब आपको अपना new mobile number enter करने है और फिर उसे retype करना है और फिर आपको submit में click करना है.

Step 10: अब आपके सामने एक popup आयेगा जिसमे आपको OK में click करना है.

Step 11: इसके बाद आपको 3 अलग अलग option show होंगे क्योकि हम आपको OTP के द्वारा mobile number change करना बता रहे है तो आपको 1st option tick करके आपको Proceed पर click करना है.  

Step 12: अब आपको दुबारा से Proceed पर click करना है.

Step 13: अब आपके सामने आपके डेबिट कार्ड number आ जायेंगे इसके बाद आपको डेबिट कार्ड के option में tick करके Confirm में click करना है.

Step 14: इसके बाद आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको अपने डेबिट कार्ड से related information को fill करना है और फिर आपको Proceed पर click करना है.

Step 15: अब आपका Status Success हो जायेगा आपको सामने Success करके एक page open हो जायेगा.

Step 16: इसके बाद आपके नये और पुराने दोनों mobile number पर OTP आ जायेगा. अब आपको उस OTP दोनों number से "ACTIVATE to 567676" इसमें send करना है.

इस Process को कम्पलीट करने के बाद आपका mobile number change हो जायेगा. इस Process को Complete करने के 5 से 10 minute में आपका mobile number update हो जायेगा.

अगर आप लोग Internet banking का use करते हुए mobile number change करना चाहते है तो आप नीचे दी गयी Video के द्वारा easily change कर सकते है.

आशा करती हु की आज की Post How to change mobile number in SBI by SMS? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Bank से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.


Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here