How to Change Pin On Signal App?

How to Change Pin On Signal App?
How to Change Pin On Signal App?





Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप Signal app में अपना Pin कैसे change कर सकते है "How to Change Pin On Signal App?"

Signal app भी WhatsApp की तरह ही messaging app है . Signal app में भी आप WhatsApp की तरह ही chat कर सकते है, Audio और Video call, group chat कर सकते है. हाल ही में WhatsApp में हुई नई privacy policy को देखते हुए Signal app ने अपनी Privacy पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया है. Signal app Open source app है Open source यानि की इस app को कोई भी use कर सकता है.


जब आपने शुरु में Signal app को use किया होगा तो आपने उस समय में Signal app क्या है कैसे इसे use करने की उत्सुकता में आपने जल्दी जल्दी में Signal app में कुछ ऐसा Pin डाला हो जो अब आपको याद नही है या फिर आपने अपनी security को ध्यान में रखते हुए कुछ मुश्किल pin enter कर दिया हो और अब आप उस pin को भू गये हो और आपको पता नही है की आप अपने Signal app के pin को कैसे change कर सकते है. अगर आप अपना Signal app का pin भूल चुके है तो इसके लिए आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नही है आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे की आप अपने pin को कैसे change कर सकते है.

Change Pin On Signal App-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान से follow करना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको Signal app को open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में Click करना है.
How to Change Pin On Signal App

Step 3: अब आपको Privacy में Click करना है.

Step 4: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर आपको Change Your Pin में click करना है.

Step 5: अब आपको 4 digit का pin enter करना है अगर आपका pin easy होगा तो आपको कुछ मुश्किल सा pin enter करने को कहा जायेगा और फिर आपको next में click करना है.

Step 6: अब आपसे आपका pin re enter करने को कहा जायेगा और आपको वही pin enter करना है जो आपने पहले किया था और फिर आपको next में click करना है.


जैसे ही आप next में click करेंगे आपका pin Create होना शुरु हो जायेगा और कुछ Second बाद ही आपका New pin create हो जायेगा.

आशा करती हु आपको ये Post आपको How to Change Pin On Signal App? अच्छी लगी तो आप नीचे comment box में बता सकते है और आपको ये post अच्छी नही लगी तो आप ये भी comment box में बता सकते है जिससे हम अपने लिखने में और भी Improve करे.

Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here