How to Create Group in Signal app?
How to Create Group in Signal app?
दोस्तों आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप Signal app में Group कैसे
Create कर सकते है "How to Create Group in Signal app?"
आप लोग ये तो जानते ही है Signal आप आजकल बहुत ही ज्यादा trending में चल रहा है
इससे पहले भी हम आपको Signal app के बारे में details से बचा चुके है. हम आपको
पहले Signal app के बारे में थोडा बता देते है.
Signal app क्या है-
Signal app भी WhatsApp की तरह ही messaging app है . Signal app में भी आप
WhatsApp की तरह ही chat कर सकते है, Audio और Video call, group chat कर सकते
है. हाल ही में WhatsApp में हुई नई privacy policy को देखते हुए Signal app ने
अपनी Privacy पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया है. Signal app Open source app है
Open source यानि की इस app को कोई भी use कर सकता है.
Signal app की सबसे खास बात ये है की ये अपने users का data न तो share करता है
और न ही इस data को copy करता है . Signal app का कहना है की ये आपकी chatting
का एक भी हिस्सा या एक भी भाग अपने server में store करके नही रखता है. आपकी
chatting history आपके phone में ही होती है.
अगर आप और ज्यादा detail में Signal app के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे
दी गयी Post को पड़ सकते है.
Make group in Signal app-
Step 1: सबसे पहले आपको Signal app को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.
Step 3: अब आपको New Group में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपके phone में जितने भी contact होंगे वो सब आपको show हो
जायेंगे उनमे से आप जिस जिस को भी group में add करना चाहते है उसे select कर ले
और फिर आपको arrow के icon में click करना है.
Step 5: अब आपसे Group का name type करने को कहा जायेगा आप जो भी अपने group का
name रखना चाहते है वो रख ले और फिर Create में click कर दे.
अब आपका group create हो जायेगा.
आशा करती हु आपको ये Post आपको
How to Create Group in Signal app? अच्छी लगी तो आप नीचे comment
box में बता सकते है और आपको ये post अच्छी नही लगी तो आप ये भी comment box में
बता सकते है जिससे हम अपने लिखने में और भी Improve करे.
इन Post को भी जरुर पड़े
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here