How to Delete WhatsApp account and download all data?
How to Delete WhatsApp account and download all data?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे कैसे आप WhatsApp के account को
delete कर सकते है और साथ साथ आप इस data को delete कर सकते है "How to Delete WhatsApp account and download all data?"
जैसे की आप लोग जानते है howtohindi Website में हम आपको technology से related new new जानकारी देते रहते है
इससे पहले हमने आपको बताया की कैसे आप किसी के भी Private account की profile को
कैसे देख कर सकते है "How to View Private Account Profile in Instagram?" और साथ साथ हमने ये भी बताया था की कैसे आप Instagram में Online को hide कर
सकते है "How to Hide Online in Instagram?"
आप जानते ही है की WhatsApp ने एक नया update किया है WhatsApp की Privacy
and Policy में. यदि आप WhatsApp की Privacy को बनाये रखने के लिए आप किसी
दुसरे Messaging app को use करने की सोच रहे है, तो ऐसे में आपको WhatsApp
account को delete करना चाहते है और साथ साथ आप चाहते है की आपका सारा data आप
download भी कर ले.
Delete WhatsApp account-
अगर आप भी यही चाहते है तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है आपको बस
नीचे दिए गये कुछ Steps को follow करना होगा.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Open करना है फिर right side में 3 dot
में आपको click करना है.
Step 2: इसके बाद आपको Setting में click करना है.
Step 3: अब आपको account में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको delete my account में click करना है.
Step 5: अब आपको अपना phone number type करना होगा और फिर आपको delete my account
में click करना है.
अब आपसे एक reason choose करने को कहा जायेगा आपको reason choose करना है और फिर
आपको delete my account में click करना है. इसके बाद आपका account delete हो
जायेगा.
WhatsApp कंपनी का कहना है की एक बार जब आप अपने WhatsApp account को delete कर
देते है तो आप दुबारा उस तक नही पहुच पाएंगे आपको फिर से अपना नया WhatsApp
account create करना होगा. WhatsApp से आपकी Information को delete करने के लिए
90 दिन का time लगता है. WhatsApp का कहना ये भी है की Backup storage में 90
days के बाद भी आपकी information की कॉपी मौजूद रहती है जिनका use हम किसी
भी जरुरत पड़ने पर करते है.
WhatsApp आपको allow करता है की data collection की request को submit करने को
ताकि आप देख सके की आपके द्वारा platform में शामिल होने के बाद WhatsApp सारे
data को इक्कठा कर सके. एक बार जब आप request भेजेंगे तो आपको आपका data download
करने के लिए एक link भेजा जायेगा. इस process में आपके WhatsApp के सारे data को
collect करने 2-3 दिन का time लग जायेगा. इसके लिए आपको ये सुनिश्चित करना होगा
की आप Messaging app के latest version को use कर रहे है.
Download all data-
Step 1: आपको WhatsApp को Open करना है और setting में जाना है.
Step 2: अब आपको account में click करना है
Step 3: फिर request account info में click करना है.
Step 4: अब आपको फिर से request report में click करना है फिर आपकी request कंपनी
के पास पहुच जाएगी.
जैसे ही आपकी report ready हो जाएगी कंपनी आपको एक सूचना भेजेगा जो आपको आपकी
रिपोर्ट के बारे में info देगा.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here