How to Download Digital Voter id Card Online?
How to Download Digital Voter id Card Online?
दोस्तों आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप कैसे Digital Voter id कार्ड
download कर सकते है "How to Download Digital Voter id Card Online?"
इससे पहले भी हम आपको Digital Voter id कार्ड से related एक post बना चुके है
जिसमे हमने Voter कार्ड के बारे में detail से आपको बताया है. अगर आप detail में
Voter id कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दी गयी post को पड़
सकते है.
अब देश का हर मतदाता अपने Voter id कार्ड यानि की पहचान पत्र की digital copy
download कर सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने E-voter id card जरी कर दिया
है. सरल शब्दों में कहें तो अब आप अपने आधार कार्ड की तरह ही voter id कार्ड की
digital copy download कर सकते है.
आप लोग ये तो जानते ही है आधार कार्ड, ड्राइविंग लिएसेंस, pan card जैसे पहचान
पत्र पहले से ही digital format में मौजोद है इसी तरह आप अब voter id कार्ड की
भी digital copy download कर सकते है.
Download Digital voter card-
Step 1: सबसे पहले आपको इस link Voterportal.eci.gov.in में click करना है.
Step 2: इसके बाद आपको अपना mobile number email id, password और captcha code को
fill करके Login के option में click कर देना है.
Step 3: अब आपको Download e-EPIC में click करना है.
Step 4: अब आपके सामने 3 option आयेंगे आप जिस भी option के द्वारा अपना Voter id
कार्ड download करना चाहते है उसे choose कर ले.
Step 5: इसके बाद आपको अपना State को select करके voter id number को fill करना
है और फिर आपको proceed में click करना है.
Step 6: अब आपको अपनी information fill करके अपना voter id कार्ड search कर सकते
है.
Step 7: अब आपको अपने voter id number को copy कर लेना है और फिर back जाना है और
फिर आपको अपना Voter id number यहाँ fill करना है.
Step 8: इसके बाद आप देखेंगे की आपको एक message आयेगा जिसमे कहा गया है की आपका
voter id number पुराना है जीकी आपको e-kyc करनी है.
Step 9: जैसे ही आप e-KYC में
clickकरेंगे तो आपको कहा जायेगा की 1 February 2021 के बाद ही आप अपने voter id
कार्ड की e-KYC कर सकते है. आप इसे 1 February से download कर सकते है.
Digital Voter id कार्ड को आज से ही लांच किया गया है तो e-KYC को आज से ही
enable नही किया गया है जो नये voter कार्ड बनाये जायेंगे वो अपने voter id कार्ड
आज से ही download कर सकते है.
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here