How to Enable/Disable Google Classroom Notification?
How to Enable/Disable Google Classroom Notification?
दोस्तों आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Google Classroom के
Notification को On/Off कर सकते है"How to Enable/Disable Google Classroom Notification?"
Google Classroom Notification On/Off-
जैसे की Google Classroom के नाम से ही पता चल रहा है की ये Online class से
related educational Platform है. Google Classroom के जरिये Teacher अपने
Student से Connect होता है. जैसे की आप लोग जानते ही होंगे की 2020 में Corona
बीमारी के कारण पुरे देश में Lockdown किया गया था जिसके चलते School, College और
दुकाने सब कुछ बंद कर दिया गया था लेकिन इससे बच्चो की study पर बहुत असर पड़ा.
इसी कारण से Google ने अपना एक और feature लांच किया जिसका नाम Google Classroom
रखा गया.
आप लोग ये तो जानते ही है की
howtohindi
Website में हम आपको technology से related नई नई जानकारी देते है इससे पहले हमने
आपको बताया था की अगर आप Google meet का नाम change करना चाहते है तो आप इस post
को पड़ सकते है"How to Change Google Meet Name?" और इसके साथ हमने आपको ये भी बताया की अगर आप एंड्राइड में Google Meet को
record करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Record Google meet?"
Google Classroom क्या है-
Google Classroom Online class से related प्लेटफार्म है इसकी help से Teacher और
Student Online Connect होते है. इसमें Teacher अपने students को Assignment और
Home Work दे सकते है.
Google Classroom Computer और Android दोनों के लिए available है.
जैसे मान लीजिये की कोई Teacher अपने Students को Files share करते है तो उस file
को किसी other app में खुलने में problem होती है लेकिन Google Classroom के
जरिये आप Students को कोई भी File Share कर सकते है. Google Classroom बिल्कुल
free है इसके लिए आपको कुछ भी pay करने की जरुरत नही है. यह बिल्कुल free है.
Google classroom notifications not working-
आप लोग ये तो जान ही गये की Google Classroom क्या होता है अब हम आपको बतायेंगे
की Google Classroom में आप Notification को कैसे On/Off कर सकते है. इसके लिए
आपको नीचे दिए गये कुछ Steps को follow करना होगा तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको Google Classroom app को Open कर लेना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.
Step 3: फिर आपको Setting में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Send Email Notification को On कर देना है.
Step 5: अब आपको Class notification में click करना है.
Step 6: इसके बाद आप जिस भी Class से notification को लेना चाहते है उसे on कर
ले.
Step 7: इसके बाद आपको Device notification में click करना है.
Step 8: अब आपको Show notification को on कर देना है. इसके बाद आपके जो भी Google
Classroom के notification on हो जायेंगे.
Note- अगर आप Device Notification के notification को on नही करेंगे तब तक आपके
पास कोई भी notification show नही होगी चाहे आपके class notification on हो या
off हो.
आज हमने सिखा की How to Enable/Disable Google Classroom Notification? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Google meet से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here