How to Hide any App in Mi(Redmi) Phone?
How to Hide any App in Mi(Redmi) Phone?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने Phone में app को hide कर सकते है"How to Hide any App in Mi(Redmi) Phone?"
जैसे की आप लोग जानते है की इस Website में हम आपको technology से related नई नई जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया की अगर आप WhatsApp के delete message को देखना चाहते है तो इस post को पड़ सकते है"How to read Delete message in WhatsApp?" और साथ में हमने आपको ये भी बताया की कैसे आप Instagram में like की हुई post को कैसे देख सकते है"How to See/View Liked Post on Instagram?"
क्या आप जानते है की आप miui के किसी भी phone में किसी भी app को hide कर सकते है. अगर नही जानते है तो इस Post को ध्यान से पढ़ें.
How to hide certain apps on my phone-
मान लीजिये जैसे आप कोई भी app जैसे Instagram, WhatsApp use कर रहे है और आप चाहते है की आपके Phone में ये app ही किसी को Show न हो तो इसके लिए आज हम आपके लिए Solution लेकर आये है. अब आप जितने भी app चाहे, जो भी app चाहे आप उसे hide कर सकते है बिना किसी third party की help से. जी हा आप बिना किसी third party की help से किसी भी app को hide कर सकते है. इसके लिए आपको अपने phone की setting का ही use करना होगा तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone की Setting में जाना है.
Step 2: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर app lock में click करना है.
Step 3: अब आपको अपना app lock का pattern enter करना है.
Step 4: इसके बाद आपको top में setting के icon में click करना है.
Step 5: इसके बाद आपको Hidden apps को open कर देना है.
Step 6: इसके बाद आपको start में click करना है.
Step 7: अब आपको आपके सारे app show हो जायेंगे आप जिस भी app हो hide करना चाहते है उसे सामने tick कर दे इसके बाद आपके app hide हो जायेंगे.
आज हमने इसमें सिखा की How to Remove/Delete Bank Account from WhatsApp? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here