How to make PPT in Mobile?

How to make PPT in Mobile?
How to make PPT in Mobile?







Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप mobile से PPT कैसे बना सकते है "How to make PPT in Mobile?"

जैसे की आप लोग जानते है की howtohindi website में हम आपको technology से related नई नई जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया की कैसे आप MS word में table को insert कर सकते है "How to Insert a table in MS Word? "और साथ साथ हमने आपको ये भी बताया था की कैसे आप MS word में किसी भी page को कैसे delete कर सकते है "How to Delete One Page in MS Word?"

यदि आप College के Student है या School के और आपके पास Laptop या Computer नही है तो आज की ये Post आपके लिए है इस Post में हमने आपको बतायेंगे की आप अपने mobile की help से बड़ी ही जल्दी और आसानी से आप कैसे PPT create कर सकते है.

Make PPT in mobile Step by Step-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में play store में Microsoft PPT करके search कर लेना है इसके बाद आपके सामने जो app first में आयेगा उसे आपको Install कर लेना है फिर आपको इसे Open करना है.
How to make PPT in Mobile

Step 2: जैसे ही आप इस app को open करेंगे ये आपसे कुछ permission मांगेगा आपको उन permission को allow कर देना है.

Step 3: अब आपको registration करना है आप अपनी Email, Phone number किसी से भी registration कर सकते है अगर आप चाहे तो आप बिना रजिस्ट्रेशन के भी इस app को use कर सकते है इसके लिए आपको Sign in later में Click करना है.
make ppt in mobile step by step

Step 4: इसके बाद आपको plus के icon में click करना है.
powerpoint presentation kaise banaye

Step 5: अब आप जो PPT बनाना चाहते है उसकी location क्या रखना चाहते है उसे select कर ले.
how to make ppt in hindi

Step 6: इसके बाद आपको Presentation कैसा चाहिए Blank, Colorful या बहुत से option आपको show हो जायेंगे उनमे से आप जिसमे भी अपनी Presentation बनाना चाहते है उसे select कर ले.
ppt presentation

Step 7: अब आपको Double tab to add title वाले Option में 2 बार click करना है उसके बाद आप जो भी Title रखना चाहते है अपनी PDF का उसे रख ले.आप चाहे तो आप text को select करके उसे edit, color change, Bold, font change, font size कुछ भी अपने according change कर सकते है.
ppt in hindi on any topic

Step 8: अब आप को title के नीचे add subtitle करके एक option मिलेगा आप जो भी subtitle देना चाहते है वो लिख सकते है. अब आप इसी तरह अपने Page में कुछ भी add करना चाहते है वो कर सकते है.

Step 9: इसके बाद आपको अपनी PPT में नये Page add करने है तो इसके लिए आपको plus के button में click करना है और फिर आप उन pages में जो भी लिखना चाहते है आप वो लिख सकते है.
how to operate ppt from mobile

Step 10: आप चाहे तो जो भी आपको लिखना है वो आप Voice Typing में click करके भी लिख सकते है इससे आपकी Presentation जल्दी बनकर ready हो जाएगी.

Step 11: अगर आपको Presentation में table add करनी है तो आप table के icon में click करके table add कर सकते है. 

Step 12: अब आप कोई Shape add करना चाहते है तो वो भी आप Shape के icon में click करके कर सकते है.

Step 13: आपकी Presentation Complete होने के बाद आपको अगर एक Slide से दूसरी Slide में transection कैसा करने है इसके लिए Home में जाकर Transection में click करना है.

Step 14: Transection effect आप अपने according ले सकते है इसके बाद आपको apply to all में click करना है.

Step 15: आप अगर और कुछ भी अपनी Presentation में add करना चाहते है तो आपको Insert में click करना है और फिर आपको बहुत से option show हो जायेंगे उनमे से आप अपनी Presentation में जो भी changes करना चाहते है वो कर सकते है.

Step 16: अब आपकी Presentation Complete होने के बाद आपको 3 dot में click करना है.

Step 17: इस Presentation को save करने के लिए आप Save के button में click करना है अगर आप इस Presentation को pdf, notes के रूप में save करना चाहते है आप वो भी कर सकते है.

अब आपकी PPT save हो जाएगी इसके बाद आप file manager में जाकर आपने जहा की भी Location डाली थी वहा जाकर आप देख सकते है आपकी file save हो चुकी होगी. अब आप अपनी PPT को Open कर सकते है आप चाहे तो आप अपनी PPT को Share भी कर सकते है.
 

Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here