How to Schedule YouTube Video Upload/Publish Time?
How to Schedule YouTube Video Upload/Publish Time?
दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपनी YouTube Video का
Publish/Upload time Schedule करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं"How to Schedule YouTube Video Upload/Publish Time?"
जैसे की आप लोग ये तो जानते ही है की इस Website में हम आपको Technology से
related नई नई जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया था की अगर आप किसी
भी YouTube Video को Audio में Upload करना चाहते है तो आप इस Post को पड़ सकते
है"How to Convert YouTube Video to Audio on Android Phone?" और साथ साथ हमने आपको ये भी बताया है की कैसे आप किसी भी YouTube Video को
Gallery में download कर सकते है"How to Download YouTube Video to Gallery in Android Phone?"
How to Schedule YouTube videos 2021-
आप लोग क्या ये जानते है की आप अपने
YouTube
Video को भविष्य में कभी भी किसी भी date में और किसी भी Time में Upload कर सकते
है. कभी आपके साथ ऐसा होता होगा की आप कभी Holiday का Plan कर रहे होते है और आप
केवल आपके Channel में Videos Upload कोन करेगा इस बात की आपको परेशानी होती होगी
या फिर आप लोगो ने एक साथ बहुत सी Videos बना दी होंगी और आप लोग सारी Videos को
एक साथ upload नही करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई भी चिंता करने की
आवश्यकता नही है आज हम आपके लिए इस बात का Solution(हल) लेकर आये हैं.
आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आपके द्वारा बनायीं गयी Videos को आप
कभी भी, किसी भी Date में और किसी भी Time में upload कर सकते है बिना किसी third
party की help से. इसके द्वारा आप अपनी time या इच्छा के अनुसार अपनी video का
upload time चुन सकते है.
YouTube auto-upload-
इसके लिए आपको
YouTube
में ही एक Feature provide किया जाता है इसके लिए आपको किसी भी Third party app
या Website की जरुरत नही पडती है. जब आप अपनी Video का Schedule time fix करते है
तो आपकी Video उसी time पर upload होई है फिर चाहे आप लोग उस time
Network/Resource में हो या न हो.
Schedule a YouTube video to Play Step by Step in Hindi-
अगर आप जानना चाहते है तो आप इस post को ध्यान से पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आको
YouTube
को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको "+" के icon में click करना है फिर आपको Upload video में
click करना है.
Step 3: अब आपकी जो भी Video है उसे अपने Channel में drag and drop करके ले आये.
Step 4: अब आप जो भी अपनी Videos में details(Title, Description, Thumbnail,
Tags, Playlist) fill करना चाहते है उसे fill कर ले.
Step 5: इसके बाद Monetization, Ad Suitability or Video Elements वाले
option को fill कर ले.
Step 6: अब आप देखेंगे की आपको एक Option show होगा Visibility आपको उसमे click
करना है. Visibility के Option में जाकर ही अप अपनी Video को Schedule कर सकते
है. यहाँ पर आपको बहुत से option देखेंगे जिसमे से आपको Schedule के Option में
click करना है.
Step 8: अब आप जो भी Date या Time set करना चाहते है उसे अपने अनुसार set कर ले
फिर आपको Schedule में click कर देना है.
Note- जो भी भविष्य का date and time आप लोग set करेंगे उस time video अपने
आप upload हो जायेगी. आप इस Video के link में जाकर इसे browser में open
करेंगे तो ये video आपको Private video show करेगा जब भी आपने इसका Time set किया होगा ये video उस time पर Publish हो जाएगी.
आशा करती हु आज की Post
How to Schedule YouTube Video Upload/Publish Time? आपको समझ
में आयी होगी. अगर आपको YouTube से related कोई Problem हो तो आप हमे
Comment करके बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here