How to Set Vacation reply in Gmail Android?
How to Set Vacation reply in Gmail Android ?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप एंड्राइड phone में vacation
reply को कैसे on कर सकते है "How to Set Vacation reply in Gmail Android?"
जैसे की आप लोग जानते है की howtohindi Website में हम आपको technology से related new new जानकारी देते रहते है
इससे पहले हमने आपको बताया की आपको Instagram में कोन Stalked कर रहा है आप कैसे
जन सकते है "How to Know Who Stalked me on Instagram?" और साथ साथ हमने आपको ये भी बताया की आप Gmail के notification को
Android में कैसे activate कर सकते है "How to Activate Gmail Android Notification? "
Out of office-
जब भी आप कभी छुट्टी लेते है तो आप चाहते होंगे की आप कोई भी Office से related
work वहा न करे तो ऐसे में जब भी कोई आपको mail send करता है तो आप परेशान हो
जाते होंगे. अगर आप भी इस problem से परेशान है तो आज हम आपको यही बतायेंगे की आप
इस परेशानी को कैसे solve कर सकते है.
इसके लिए आप अपने Gmail में Out of office को on कर सकते है इसे Vacation reply
भी कहा जाता है. इसमें आप एक date, message और subject को add कर सकते है. जब भी
कोई आपको message करेगा tab जो आपने message vacation reply में type किया होगा
वो message उसे send हो जायेगा चाहे आपके phone में Internet connection हो या ना
हो.
Related link-
Turn On your Vacation Reply-
जब आपका Vacation reply turn on होगा तब आपको आपके Inbox के top पर आपको एक
banner दिखाई देगा जिसमे आपके vacation response का Subject show होगा.
जब आपका Vacation reply send हो जायेगा-
आपके Vacation reply का time सुबह 12 बजे और रात को 11:59 में end होगा जब तक
की आप इसे पहले End नही करते है.
ज्यादातर cases में आपके Vacation response केवल उन लोगो को ही भेजे जाते है जो
आपको पहली बार message भेजते है.
आपके message का response किसी के पास एक बार से ज्यादा तब जाता है-
1) जब कोई same person आपको 4 दिन के बाद Contact करे और फिर भी आपका Vacation
reply On हो तब वो आपके Vacation response को दुबारा देख सकते है.
2) जब आप अपने Vacation response को edit करेंगे तो आपका vacation response
start हो जायेगा. जब अगर किसी को आपकी [पहली बार वाला vacation response मिलता
है और आप अपने response को edit करते है तो जब वो आपको दुबारा mail भेजेगा तो
उसको edit किया हुआ response show होगा.
Note- आपके Spam folder को भेजे गये message और mail list को Vacation response
नही send किया जायेगा.
Turn Your Out of Office On/Off-
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पढना होगा-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Gmail app को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 line में click करना है.
Step 3: अब आपको नीचे की और scroll करना है और फिर setting में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको जिस भी mail में Out of Office On करना चाहते है उसे
Select कर ले.
Step 5: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Out of Office AutoReply
में click करना है.
Step 6: अब आपको Out of Office को on कर देना है.
Step 7: अब आपको Date, Subject और Message को fill करना है.
Step 8: आपके message box के नीचे एक box है जिसमे लिखा है की अगर आप केवल
ये message इन्हें ही send करना चाहते है जो आपके Contact में add है तो आप उस
box में tick कर दे.
Step 9: अब आपको done में click कर देना है.
Note- यदि आपने Gmail में Signature भी add किये है तो वो भी आपके
Vacation response के bottom में show होगा.
आशा करती हु आज की Post How to Set Vacation reply in Gmail Android? आपको
समझ में आई होगी अगर आपको इस post से related कोई problem है तो आप हमे comment
box में बता सकते है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here