How to Turn Off Read Receipt in Signal App?
How to Turn Off Read Receipt in Signal App?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Signal app की read
receipt को कैसे off कर सकते है "How to Turn Off Read Receipt in Signal App?"
Signal app आजकल बहुत ही ज्यादा trending में चल रहा है क्योकि आप लोग ये तो
जानते ही होंगे की WhatsApp ने आजकल अपनी Privacy and Policy में changes किये है
वैसे तो WhatsApp अपनी Privacy and Policy में changes करते रहता है पर इस बार
WhatsApp ने आपको एक Notification Send किया है आप लोगो ने चाहे उस time उस
notification को agree किया हो या not now में click किया हो लेकिन ये
notification WhatsApp users के लिए एक संकट बन चूका है.
इस update के तहत अगर आप WhatsApp का use करना चाहते है तो आपको इस Privacy and
Policy को accept नही पड़ेगा अगर आप इसे accept नही करते है तो आपका WhatsApp का
account delete हो जायेगा और अगर आप accept कर लेते है तो आपकी सारी Privacy खत्म
हो जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए कई लोग WhatsApp के account को ही delete कर
दे रहे है अगर आप भी अपनी Privacy को लेकर बहुत चिंतित है तो आप भी WhatsApp को
delete कर सकते है और आप Signal app पर अपना account बना सकते है.
Friends कभी कभी आपके WhatsApp पर ऐसे Messages आ जाते है जिनका आप Reply नही
करना चाहते है तो ऐसे में आप उन Messages को पड़ना तो चाहते है लेकिन आप उनका
reply नही करना चाहते है ऐसे में आपको समझ नही आता है की आप कैसे इस message को
ignore कर सकते है तो आज की इस post में हम आपके लिए इस problem का solution लेकर
आये है. हम आपको बतायेंगे की कैसे आप read receipt को ओग्ग कर सकते है.
Hide Blue Tick in Signal app-
इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना है.
Step 1: सबसे पहले आपको Signal app को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.
Step 3: अब आपको Setting में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Privacy में click करना है.
Step 5: अब आपको नीचे की और scroll करना है और फिर आपको Read receipt के option
को off कर देना है और फिर आपका read receipt off हो जायेगा.
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here