How to use Facebook face recognition?

How to use Facebook face recognition?
How to use Facebook face recognition?





Friends आज हम आपको ये बतायेंगे की Facebook में Face recognition का आप कैसे use कर सकते है "How to use Facebook face recognition?

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Instagram से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Facebook से अपनी Information को delete करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Delete about Information in Facebook Android और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप Facebook के password को Google password manager में change करना चाहते है तो आप इस post को How to Save Facebook Password in Google Password Manager?

Facebook Face recognition-

Facebook ने एक new feature लांच किया है Face recognition. जिस तरह आप किसी का भी चेहरा देख कर पहचान जाते है की वो कोन है उसी तरह Facebook में भी Face recognition का use कर सकते है. Facebook में जब भी आप Face recognition को on करते है तो इसके बाद जब आप कोई भी picture को Facebook को recognition करने के लिए कहेंगे तो Facebook आपको बिल्कुल सही name बता देगा. 

अब आप सोच रहे होंगे की Facebook ऐसे कैसे करता है वो कोन सा Software या technology का use करता है जिससे Facebook किसी भी Picture में दिखाई जाने वाला व्यक्ति का सही name display कर देता है तो हम आपको इस post में यही बतायेंगे और साथ साथ हम आप[को ये भी बतायेंगे की आप Face recognition को कैसे on कर सकते है.

Face recognition कैसे work करता है-

Face recognition आपके face के कुछ खास भाग को point करता है और आपके face का एक 3d डेटाबेस ready कर लेता है जब भी आप कोई Picture upload करते है तो ये software उन्ही डेटाबेस के आधार पर आपके face को मैच करता है और जैसे ही आपका face मैच होता है तो ये आपके Facebook profile को खोजता है और फिर आपका name display कर देता है. 

How to turn on Facebook face recognition-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको facebook.com को open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको right side में dropdown में click करना है.
How to use Facebook face recognition

Step 3: अब आपको Setting & Privacy में click करना है.
face recognization on facebook

Step 4: इसके बाद आपको फिर से setting में click करना है.
face recognition to find someone

Step 5: अब आपको left side में Face recognition करके एक option दिखेगा आपको उसको click करना है.
facebook face recognition login

Step 6: अब आपके सामने Face recognition की setting on हो जाएगी फिर आपको edit में click करना है.
facebook face recognition setting

Step 7: इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप चाहते है की face book आपके photos और videos को recognize करे अगर आप चाहते है तो आपको yes में click करना है otherwise आप no में ही रहने दे.
working of face recognition used by facebook.

Step 8: अब आपको फिर से Setting & Privacy में click करना है.
how to turn on facebook face recognition

Step 9: इसके बाद आपको Activity log में click करना है.

Step 10: अब आपको left side में बहुत से option दिखेंगे आप Review Photo that you might be in में जाकर देख सकते है की कोन कोन सी picture में आप है.
Facebook face recognition

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here