नया Computer खरीदने से पहले इन बातोँ का ध्यान दें |

नया Computer खरीदने से पहले इन बातोँ का ध्यान दें |
नया Computer खरीदने से पहले इन बातोँ का ध्यान दें |




दोस्तों आज की इस Post में हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप नया Computer या Laptop खरीदने की सोच रहे है तो आप Computer खरीदने से पहले इन बातों को जरुर ध्यान दे.

जब आप नया Computer खरीदने की सोचते होंगे तो आप इस बात को जरुर सोचते होंगे की कही आप ऐसा Computer न खरीद ले जो आपका साल या 2 साल में खराब न हो जाए. आप जानते है की Computer एक machine होती है और मशीन है तो उसके खराब होने के chances ज्यादा होते है इसीलिए आज की ये post हमने आपके लिए ही बनाई है जिसमे आप ये जानेंगे की आप Computer या laptop को खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


Table of Contents

1. Desktop or Laptop में से क्या ख़रीदे?
2. Computer का Processor कैसा होना चाहिए?
3. RAM
4. Hard Drives
5. Graphic Card
6. Operating System

1) Desktop & Laptop में से क्या खरीदें?

आप जब भी Computer खरीदने की सोचते होंगे तो ये तो जरुर सोचते होंगे की आपको Desktop Computer खरीदना चाहिए या फिर Laptop. ये सवाल आपको बहुत परेशान करता होगा लेकिन इसका जवाब बहुत ही आसान है कोई भी वस्तु को खरीदने से पहले आप ये सोचते होंगे की ये आपके जरुरत और काम के लिए ठीक हो.

Basic work जैसे Office work, Typing, बच्चों के काम के लिए. यदि आप आप अपने Office का work घर से ही करते है, बच्चों के school के work के लिए Computer खरीदना चाहते है तो आप Desktop ही खरीदें क्योंकि ये आपको कम cost पर अच्छी quality के मिल जायेंगे जिससे आपका Basic काम होने में कोई परेशानी भी नही होगी.

यदि आप चाहते है आप अपनी device को कही भी ला जा सकें तो इसके लिए आपको Laptop ही खरीदना चाहिए क्योकि इसे आप कही भी जाते है तो ले जा सकते है Laptop Portable device होती है यानि की इसे आप कही भी ले जा सकते है.
Note- हमने आपको ये तो बता सकते है कि किस Desktop या Laptop में क्या क्या परेशानी या सुविधा होती है. हमने आपको बताया की Desktop computer सस्ते होते है और अच्छी cost में आपको मिल जाते है लेकिन ये Portable नही होते है और वही दूसरी तरफ Laptop महंगे होते है मगर Portable होते है यानि की आप इन्हें कहीं भी ले जा सकते है इसीलिए आप अपनी जरुरत के अनुसार ही device खरीदें.

2) Computer में Processor कैसा होना चाहिए?

अपने काम के अनुसार Processor को देखे और जाने :-

आपने ये तो सुना होगा की Computer का Brain CPU होता है लेकिन क्या आपको ये पता है की Processor को CPU का Brain कहा जाता है. जब आपने बचपन में Computer पड़ा होगा तो आपको सबने ये कहा होगा की Computer का दिमाग CPU होता है उसी प्रकार CPU का दिमाग Processor होता है. CPU Computer के द्वारा दिए जाने वाली सारी Input Instruction को Processor को देता है और Processor उन Instruction को follow करके Result देता है. आपका Processor जितना तेज होगा उतना ही तेज आपका Computer भी work करेगा क्योकि Computer सिर्फ Input Instruction देता है और Processor उनका result यानि की OUTPUT देता है.

यदि आप चाहते है की आप जो भी computer ले वो Fast Work करे आपके Computer में Programs को जल्दी load करे, tasks को जल्दी Complete करे इसके लिए आपको सबसे Strongest Processor लेना चाहिए. अच्छे Processor में Intel का Name सबसे ज्यादा लिया जाता है. 

1) Basic Work- यदि आप अपने basic Work के लिए जैसे की Office work, Typing, बच्चों के काम के लिए Computer लेना चाहते है तो आप Dual Core Processor ले सकते है.

2) Photoshop, CorelDraw  Internet- यदि आप Office work के साथ high end मल्टीमीडिया software जैसे Photoshop, CorelDraw, Internet उसे करना चाहते है तो आप i3 Processor खरीद सकते है.

3) Video Recurring- यदि आप Video को Edit करना चाहते है, High quality game, और software को use करना चाहते है तो आप i5 Processor को ले सकते है.

4) Professional and high quality gaming- यदि आप Professional work और high quality game खेलना चाहते है तो इसके लिए आप i7 Processor ले सकते है.


3) RAM-

RAM को Random Access memory कहता है. जिस तरह आपको Computer खरीदते time Processor का ध्यान देना चाहिए उसी तरह आपको Ram का भी ध्यान देना चाहिए. Ram Computer में files को store करने के काम आता है. Ram आपकी files को temporary save करता है. आप अपने काम के अनुसार ही Ram का भी चयन करे.

1) आप Basic work के लिए Computer खरीदना चाहते है तो आप 2 GB Ram वाला computer ले सकते है.

2) आप घर में game खेलना चाहते है या फिर थोडा work Photoshop भी करना चाहते है तो आप 4 GB Ram वाला computer ले सकते है

3) आप Video recurring, Professional work और high quality game खेलना चाहते है तो इसके लिए आप 8 GB Ram वाला computer ले सकते है.

आप जितनी ज्यादा Ram वाला computer लेंगे आपका computer उतनी ही ज्यादा Files save करेगा. 
Note- आप जितनी ज्यादा Ram वाला computer लेंगे आपका Computer इतनी ज्यादा files को save करेगा और आपका Computer hang होने से बचे रहेगा.

4)Hard Disk-

जब आप Computer खरीदेंगे तो जाहिर सी बात है आपके Computer में कुछ Document, Files, Photos, Videos या Song भी होंगे ही इन सब को Computer में रखने के लिए Space की जरुरत पडती है तो ये Space computer में Hard Disk के रूप में होता है. इसी को Storage भी कहा जाता है. आपके Computer की Storage Capacity जितनी ज्यादा होगी उतनी ही आप अपने computer में Files, Photos, Videos या Song save कर सकते है. 

अगर आप चाहते है की आपका Computer को fast maintain करना चाहते है और आपको Cost का भी कोई problem नही है  तो इसके लिए आप ज्यादा Storage वाली Hard Disk जैसे की 1 TB use use कर सकते है. 

आप Hard Drive अपनी जरुरत के अनुसार ही ले आप कम से कम 250Gb की hard डिस्क खरीद सकते है और इसके अलावा आप 500 Gb या 1Tb की hard डिस्क भी खरीद सकते है.


5) Graphic Card-

Graphic Card एक Computer Hardware होता है जो सारे Graphics को Computer में Show करता है. अगर आपके Computer में Graphics Card नही है तो आप आपके   Computer में Graphics को नही देख पाएंगे जैसे Image, Video और Animation. Graphic Card का काम Image, Animation इन सभी Video को Render करने का होता है. 

Graphic Card का Relation Graphics जैसे Image, Video और Game से होता है. इसका मुख्य काम होता है हमारे Computer की Screen पर जो Images, Videos दिख रही है अच्छी तरह से दिखे. 

Graphic Card वाले Laptop या Computer साधारण Computer की Compression में महंगे होते है. वैसे तो Graphic Card हर Computer में होते है लेकिन महंगे वाले में Memory का Difference होता है. इसीलिए आप अगर Gaming या Professional work करते है तो आप देख कर और सोच समझ कर Graphic Card का चयन करे.


6) Operating System-

Operating System एक ऐसा Software होता है जिसके ऊपर सारे Software Run होते है. अगर आपके Computer या Mobile में Operating System नही है तो आपका Mobile या Computer Open ही नही होगा. 

Operating System को OS भी कहा जाता है. Operating System ही computer में सारे Hardware or Software को manage करता है. Android, Windows, IOS सभी में Operating System होता है अगर इनमे Operating System नही होगा तो ये open ही नही होंगे. आपको Computer में पहले से ही Operating System होता है. 

आजकल आपने सुना होगा की market में Window XP, Window 7, Window 10, Linux के Operating System आ रहे है. latest Operating System Window 10 है.


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here