सरकार ने लांच किया Budget mobile app|

सरकार ने लांच किया Budget mobile app|
सरकार ने लांच किया Budget mobile app|




दोस्तों आज की इस post में हम आपको Budget mobile app के बारे में बतायेंगे "सरकार ने लांच किया Budget mobile app|"

आप लोग ये तो जानते ही है की 2020 में कोरोना ने कैसा कहर बरसाया कोरोना के चलते ही मोदी सरकार ने digital India को बढ़ावा देते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है. इस साल का बजट भी पूरी तरह से digital ही होगा. आप जानते ही होंगे की हर साल बजट की छपाई होती थी लेकिन सरकार ने इस बार Budget mobile app लांच कर दिया है जिसके कारण इस बार बजट भी digital ही होगा.

जैसे कि हमने आपको बताया है की इस साल का बजट पूरी तरह से digital होगा इसी के तहत वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget mobile app को लांच कर दिया है जिस पर बजट पाश होने के बाद बजट का पूरा लेखा जोखा होगा.

Union Budget mobile app-

Union Budget mobile app के द्वारा आम जनता और सांसद बजट के document को online access कर सकते है. इस app की सबसे ज्यादा खास बात ये है की ये आप आप हिंदी और इंग्लिश language में से जिस भी language में use करना चाहते है आप कर सकते है. इसके साथ साथ app पर बजट की information प्राप्त करने की process बहुत ही तेज और आसान होगी. 

App से मिलेगी पूरी जानकारी-

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 February को इस साल के वार्षिक फेडरल बजट का announce करेंगी जो जो 1 अप्रैल से लागु होगा. ऐसे में बजट से जुडी सारी इनफार्मेशन आपको बजट app में ही मिलेंगी.  आम लोगो तक बजट की पूरी information पहुच सके इसीलिए Union budget mobile app को ready किया गया है. ये app Android or IOS दोनों phone में उपलब्ध है. 

app से जुडी कुछ Important बातें-

Union budget mobile app में 14 केन्द्रीय बजट document को पूरी तरह से access किया गया है. इसमें Annual Financial Statement, DG और फाइनेंसियल बिल शामिल है. 

इस app में downloading, Printing, Zoom-in, Zoom-out, search और external link के साथ user friendly interface दिया गया है. 
 

यह भी पड़े-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here