Set up Parential Control on Google Play(बच्चो से सुरक्षित रखे|)

Set up Parential Control on Google Play
Set up Parential Control on Google Play(बच्चो से सुरक्षित रखे|)



Friends आज की इस postमें हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने phone के Play store में Parential Control को Set करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"Set up Parential Control on Google Play(बच्चो से सुरक्षित रखे|)"

आपके घर में Mobile phone तो होंगे ही और वो phone आपके साथ साथ आपके family member भी use करते होंगे. आपके Mobile Phones को आपके घर के बड़ो के साथ साथ अब बच्चे भी use करने लग गये होंगे क्योकि आजकल mobile Phones बच्चो के लिए सबसे ज्यादा favorite time पास का जरिया हो गया है. 

जैसे की आप लोग जानते ही है की इस Website में हम आपको technology से related नई नई जानकारी देते रहते है जैसे की अपने आपको इससे पहले बताया था की किसी भी रेड्मी के phone में आप app को कैसे hide कर सकते है"How to hide any app in android phone?" और ये भी बताया था की अगर आप किसी को Instagram में unblock करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Unblock someone on Instagram?"

Parental Control in Google Play-

आजकल Parents अपने बच्चो को Phones इसीलिए दे देते है ताकि बच्चे उन्हें परेशान न करे. बिना कुछ भी सोचे समझे अपने बच्चो को Phone का full access दे देना बिल्कुल भी ठीक नही है.

बच्चो में इतनी ज्यादा समझ नही होती है की वो लोग ये जान सके की play store में कोन सा app उन्हें download है और कोन सा नही या कोन सा Content उनके लिए बना है और कोन सा नही. बच्चे play store में जाकर कोई भी app को download कर लेते है.

अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे है और वो आपका phone को use करते है तो ये post आपके लिए ही है इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Google play store में Parent control को set करके हर नुकशान पहुचाने वाले apps या content को अपने बच्चो से दूर रखेंगे.

आजकल phones बच्चो के लिए एक time पास का बहुत ही अच्छा उपकरण बन चूका है. हर बच्चा आजकल phone चलाना जनता है और आजकल ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चो को phone इसीलिए भी दे देते है ताकि बच्चे उन्हें परेशान न करे और वो phone में busy हो जाए. लेकिन बिना phone की setting को जाने आप बच्चो को phone का पूरा access दे देते है ऐसे में phone बच्चो के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. इसीलिए आपको हम आज Playstore के Parental Control के बारे में बताएँगे.

   Parent control set करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसको on करने के बाद apps पर आने वाले ads भी         restrict हो जाते है.

Related तो Google play store-




Set parental control on Android-

Parent Control को Set करने के लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Google play store को open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको 3 line में click करना है.
parential control in google play store

Step 3: अब आपको नीचे की और scroll करना है और फिर setting के option में click करना है.
What is Parental Control in Google Play

Step 4: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर आपको Parent Control करके एक option दिखेगा जिसमे आपको click करना है.
Set up parental controls on google play

Step 5:  अब आपको Parent control को on कर देना है. 

Step 6: जैसे ही आप Parent control को open करेंगे इसके बाद Google play आपसे pin number को create करने के लिए कहेगा यहाँ पर आपको 4 digit का pin set करना होगा. एक बार pin enter करने के बाद आपको दुबारा उसको Confirm करना होगा.

Step 7: अब आपको Content restriction set करने होंगे. सबसे पहले आपको apps & games का एक option मिलेगा आपको उसमे click करना है.

Step 8: apps & games में जाकर आप ये choose कर सकते है की किस उम्र तक के बच्चो के लिए आपको games या apps चाहिए आपको 18 years तक के बच्चो तक के option मिलेंगे जिनमे से आप अपने according set करके save में click कर देंगे.

Step 9: इसके बाद आपको दुसरे option Movies में click करना है. 

Step 10:अब आप जिस भी type की movies को set करना चाहते है उसे अपने बच्चो के according set कर ले और ये movies वाला option केवल google play movies में ही work करेगा.


  Note- जो आप Google play store के लिए pin generate करेंगे ये pin सिर्फ play store के app और उसके           content के लिए ही होगा इससे आपके Phone या Gmail account में कोई भी प्रभाव नही पड़ेगा. अगर आपको     कभी भी Parent control को modify करने की सोचेंगे तो इम्सके लिए आपको या किसी को भी इस pin की     
 जरुरत होगी इसीलिए आप कोई मुश्किल और याद रहने वाला pin ही choose करे.

आशा करती हु आपको आज की Post Set up Parential Control on Google Play(बच्चो से सुरक्षित रखे|) समझ में आ गयी होगी अगर आपको Play store से related या इस post से related कुछ भी पूछना हो या फिर suggest करना हो तो आप हमे comment box में बता सकते है.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here