Signal app क्या है ? Create Account in Signal App?
Signal app क्या है ? Create Account in Signal App?
Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप Signal Private Messenger app
में आप कैसे account create कर सकते है "Signal app क्या है ? Create Account in Signal App?"
Signal app आजकल बहुत ही ज्यादा trending में चल रहा है क्योकि आप लोग ये तो
जानते ही होंगे की WhatsApp ने आजकल अपनी Privacy and Policy में changes किये है
वैसे तो WhatsApp अपनी Privacy and Policy में changes करते रहता है पर इस बार
WhatsApp ने आपको एक Notification Send किया है आप लोगो ने चाहे उस time उस
notification को agree किया हो या not now में click किया हो लेकिन ये
notification WhatsApp users के लिए एक संकट बन चूका है.
इस update के तहत अगर आप WhatsApp का use करना चाहते है तो आपको इस Privacy and
Policy को accept नही पड़ेगा अगर आप इसे accept नही करते है तो आपका WhatsApp का
account delete हो जायेगा और अगर आप accept कर लेते है तो आपकी सारी Privacy
खत्म हो जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए कई लोग WhatsApp के account को ही
delete कर दे रहे है अगर आप भी अपनी Privacy को लेकर बहुत चिंतित है तो आप भी
WhatsApp को delete कर सकते है और आप Signal app पर अपना account बना सकते है.
WhatsApp की इस नई update की हुई privacy and policy से WhatsApp users बहुत ही
ज्यादा नाराज है ऐसे में लोग Signal app को बहुत ही संजीदगी में ले रहे है.
इससे पहले भी WhatsApp से टक्कर लेने के लिए market में telegram और IMO जैसे app
लांच किये गये थे लेकिन इनमे से कोई भी app WhatsApp को पछाड़ न सका लेकिन Signal
app को WhatsApp की टक्कर का कहा जा सकता है.
Signal app क्या है?
Signal app भी WhatsApp की तरह ही messaging app है . Signal app में भी आप
WhatsApp की तरह ही chat कर सकते है, Audio और Video call, group chat कर सकते
है. हाल ही में WhatsApp में हुई नई privacy policy को देखते हुए Signal app ने
अपनी Privacy पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया है. Signal app Open source app है
Open source यानि की इस app को कोई भी use कर सकता है.
Signal app की सबसे खास बात ये है की ये अपने users का data न तो share करता है
और न ही इस data को copy करता है . Signal app का कहना है की ये आपकी chatting का
एक भी हिस्सा या एक भी भाग अपने server में store करके नही रखता है. आपकी
chatting history आपके phone में ही होती है.
मान लीजिये जैसे आपका phone या तो खराब हो गया है या कही खो गया है तो आपके
signal app की chatting हिस्ट्री भी delete हो जाएगी. इस app में user का सारा
data user के phone में ही store होता है.
Signal App किसने बनाया है?
Signal app को Signal Foundation और Signal messenger ने develop किया है, जो एक
non profitable कंपनी है. Signal app को अमेरिका के Cryptographer और वर्तमान में
Signal messenger के CEO Moxie Marlinspike द्वारा बनाया गया है.
Signal app के Co-founder Brian Action है जो पहले WhatsApp के Co-founder है.
Brian action ने WhatsApp को छोड़ने के बाद Signal app में लघभग 40 million dollar
का निवेश किया है.
Signal app किस देश का है?
Signal app एक अमेरिका की application है. Signal app को 2018 में अमेरिका के
कैलिफ़ोर्निया में develop किया गया था.
Signal app safe है या नही?
हम आपको बता दे की कोई भी Social media application free नही होती है हर कोई
application आपकी details को store करके रखती है फिर ये इस details को
Advertising कंपनी को बेचते है. जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की Signal
एक non-profitable app है जिसके द्वारा कंपनी कोई भी पैसे नही कमा रही है.
Signal company का main उद्देश्य ही users के data की security का ध्यान रखना है.
Signal app users की इनफार्मेशन को न ही copy करता है और न ही आपकी कोई भी
information server में store होती है इसीलिए आप इस app को सिक्योर मान सकते है.
Signal app को download कैसे करे?
Signal app को भी आप और app की तरह Play store में जाकर download कर सकते है. अगर
आप एंड्राइड device का use करते है तो आप इसे play store में जाकर और अगर आप I Phone users है तो आप इसे app store में जाकर download कर सकते है.
Create Account in Signal App-
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान से follow करना है.
Step 1: सबसे पहले आपको Play store में जाकर Signal app को install कर लेना है.
Step 2: इसके बाद आपको Signal app को open करना है.
Step 3: अब आपको Continue में click करना है.
Step 4: फिर से आपको continue में click करना है.
Step 5: अब आपसे आपके contact को allow करने की permission मांगेगा आपको allow
में click करना है.
Step 6: अब आपको अपना Phone number enter करना है और उस्क्जे बाद next में click
करना है.
Step 7: इसके बाद आपको ok में click करना है.
Step 8: अब कुछ time लगेगा इसके बाद आपके number पर एक OTP आयेगा जो अपने आप fill
हो जायेगा.
Step 9: इसके बाद आपको अपना first name और last name type करना है और फिर next
में click करना है.
Step 10: अब आपसे एक Pin create करने को कहा जायेगा फिर आपको next में click करना
है.
Step 11: अब आपसे फिर से pin को re enter करने को कहा जायेगा फिर आपको next में
click करना है.
इसके बाद आपका account create हो जायेगा.
आशा करती हु आपको ये Post आपको Signal app क्या है ? Create Account in Signal
App अच्छी लगी तो आप नीचे comment box में बता सकते है और आपको ये post अच्छी नही
लगी तो आप ये भी comment box में बता सकते है जिससे हम अपने लिखने में और भी
Improve करे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here