Turn Off Parental Control on Google Play Without Pin |

Turn Off Parental Control on Google Play Without Pin |
Turn Off Parental Control on Google Play Without Pin|





Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Google Play Store से |Parental Control को Turn off कर सकते है बिना किसी Pin के "Turn Off Parental Control on Google Play Without Pin |"

इससे पहले भी हमने Parental Control से related एक Post बना चुके है अगर आप Parental Control के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप howtohindi की Website में जाकर देख सकते है.

जैसे की आप लोग जानते ही है की इस Website में हम आपको technology से related नई नई जानकारी देते रहते है जैसे की अपने आपको इससे पहले बताया था की  अगर आप अपनी WhatsApp की Dp को किसी Specific Person से hide करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है "Hide WhatsApp DP for Specific Contact |"और ये भी बताया था की कैसे आप Instagram में किसी को भी unblock कर सकते है "How to Unblock Someone on Instagram?"

Play store parental control pin forgot-

आप लोग ये तो जानते ही है की आजकल हर घर में phones सबके पास होते है तो आप लोगो के घर में भी जरुर होंगे और ऐसा भी होता होगा की आपके Phones आपके साथ साथ कोई और भी use करता होगा जैसे की आपके घर के कोई भी member या फिर आपके बच्चे. 

कभी आपने अपने बच्चो को परेशानी से बचने के लिए अपने phone के Google Play Store app में Parental Control को on किया होगा. जब भी आप अपने Phone में Parental Control को on या off करते है तो इसके लिए आपको एक pin enter करना होता है जो आपने सबसे पहले Parental Control को On करते time create किया था. आज हम आपको बतायेंगे की आप अपने Parental Control का pin अगर भूल भी गये है तो कैसे आप Parental Control को Turn Off कर सकते है.

इन post को भी जरुर पढ़ें-




Turn off parental controls without a password on Android-

अगर आप भी अपने Parental Control का Pin भूल चुके है और आप उसे Turn off करना चाहते है तो ये Post आपके लिए ही है इसके लिए आपको इस Post को last तक पढना होगा तो चलिए शुरु करते है-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone की Setting में जाना है.

Step 2: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर apps में click करना है.
Turn Off Parental Control on Google Play Without Pin

Step 3: अब आपको Manage apps में click करना है.
how to turn off parental controls on google playstore

Step 4: जैसे ही आप manage apps में click करेंगे वैसे ही आपके phone में जितने भी Installed app है वो सब आपको Show हो जायेंगे उनमे से आपको Google Play store को open करना है.
turn off parental controls without a password on android

Step 5: अब आपको नीचे की और Clear data में click करना है.
play store parental control pin forgot

Step 6: इसके बाद आपको Clear all data में click करना है.
how to turn off parental controls on google

Step 7: अब आपको OK में click करना है.
turn off parental controls on android

Step 8: इसके बाद आपको Play Store में जाना है और आप देखेंगे की आपके Play Store की Parental Control Setting off हो चुकी होगी.


     Note - अगर आप चाहे तो इसके बाद आप फिर से Parental Control में new pin create कर सकते है.  

आशा करती हु आज की Post Turn Off Parental Control on Google Play Without Pin | आपको समझ में आयी होगी अगर आपको इस post से related कोई problem है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और अगर आप हमे कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप हमे ये भी comment box में comment करके बता सकते है.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here