Twitter Account को verify कैसे करे (twitter account verification process)
Twitter Account को verify कैसे करे (twitter account verification process)
दोस्तों आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने twitter account को
verify करना कहते है तो इसके लिए आपको क्या process करनी होगी "Twitter Account को verify कैसे करे (twitter account verification
process)"
Twitter के Founder Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone or Evan Willems है जिन्होंने इसे March 2006 में develop किया था.
Twitter Relaunch Verification process-
आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आजकल कितने सारे Social media account का use
किया जा रहा है उनमे से एक Twitter भी है.
Twitter एक
लोकप्रिय Social Networking Site है जिसमे हम 140 Character तक message twit कर
सकते है. अगर आप Twitter पर registered है तो तभी आप कोई twit कर सकते है.
Twitter में आप जिसे भी पसंद करते है आप उसे Follow कर सकते है.
आपने देखा होगा Twitter में बहुत लोगो के account में blue tick लगा हुआ होता है.
जब twitter के द्वारा किसी के account को verified किया जाता है तब उसके account
के आगे से blue tick लगता है.
Blue tick के लिए पहले twitter जिस Verification process को किया करता था उसे
2017-2018 में बंद कर दिया गया था.
Twitter का
ये मानना था की blue tick ने कही न कही लोगो की सोच को प्रभावित किया है. जिनके
account के आगे blue tick लगा होता था उनका ऐसा मन्ना था की उनकी सोच और उनकी
बातों को twitter ने अपनी सहमती दी है. इसी कारण से लोगो ने Twitter पर भी
पक्षपात करने का आरोप भी लगाया गया था.
अब हम आपको बता दे की Twitter ने 3 साल बाद फिर से इस processको शुरु कर दिया है
अब आप लोग भी twitter में अपने account को verify करने के लिए apply कर सकते है.
इसके बाद अगर twitter को आपका account blue tick के योग्य लगता है तो
twitter आपके account को verify कर देगा.
Account verify करना लोग क्यों चाहते है-
जब किसी के भी account के आगे blue tick लग जाता है तो इसका मतलब ये होता है की
twitter आपके account को verify कर रहा है. इसका मतलब है की twitter जिस के भी
account को verify कर देता है इसका मतलब twitter का कहना है की वो इस account
होल्डर को जानता है.
वैसे आप देखे तो कहने को ये केवल एक blue tick है या twitter के द्वारा verify
किया हुआ account है लेकिन Social media sites में जिस के account के आगे blue
tick होता है लोग उस account होल्डर को बहुत ही पोपुलर या फिर उस account होल्डर
के standard को बहुत ही ऊपर उठा देते है.
ऐसा मानना भी है की अगर आपका account verify होता है तो Social media users आपकी
बातों को ज्यादा पड़ते है ज्यादा सुनते है और आपकी बातों को बड़ी ही गंभीरता से
सुना भी जाता है. आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा की आपने किसी भी social media
account जैसे की
Instagram,
Facebook
या
twitter किसी
में भी active होंगे तो आपने बहुत लोगो के account के आगे blue tick लगा हुआ देखा
होगा tab आप लोगो ने भी जरुर सोचा होगा की ये blue tick क्यों लगा हुआ होता है.
इसी कारण की वजह से लोग चाहते है की उनका account भी verify हो.
Blue tick मिलने की Eligibility (योग्यता)-
Twitter के अनुसार अगर आप चाहते है की आपका account Verify हो इसके लिए आपके
account का क्टिवे होना जरुरी है यानि की रोज कुछ न कुछ आप अपने account में post
करते रहे अगर आप 2, 3 month से अपने account में कुछ भी post नही कर रहे है
तो आपके account को verify करने के chances बहुत कम हो जाते है. साथ ही Twitter
ने उन blue tick account को भी Untick कर दिया है जो 6 month या उससे ज्यादा
twitter में active नही है.
Verification का क्या meaning है?
Twitter पर blue tick लोगो को ये बताता है की ये account पब्लिक के interest के
लिए authenticate है.
Twitter के द्वारा किसे Verified किया जा सकता है?
Verified करने के लिए आपका account Active होना चाहिए वर्तमान में 6 प्रकार के
account को verify किया जा सकता है-
1) Government
2) Companies brand and Non Profit
Organizations
3) News Organization and
Journalists
4) Entertainment
5) Sports and eSports
6) Activists, Organizers, and
Other Influential individuals
क्या आप verification के लिए apply कर सकते है?
Twitter का कहना है की 2021 में एक नई public application के साथ वो verification
को relaunch करेगा लेकिन अभी कोई भी तरीका नही है verification को apply करने के
लिए.
आपको कैसे पता लगेगा की आपका account verify हो गया है?
आपकी Twitter profile में blue tick लग जायेगा. हर verify account के आगे blue
tick लगा हुआ है.
क्या हम अपने Verify बैज को हटाने के लिए request कर सकते है?
Twitter का कहना है की अभी ये Possible नही है की आप अपने verify बैज को हटाने के
लिए request कर सके.
क्या हम दुसरो के Verify बैज को हटाने के लिए request कर सकते है?
Twitter का कहना है की अभी ये Possible नही है की आप दुसरो के verify बैज को
हटाने के लिए request कर सके.
आशा करती हु आज की Post
Twitter Account को verify कैसे करे (twitter account verification
process) आपको समझ में आयी होगी. अगर आपको Twitter से related कोई Problem हो
तो आप हमे Comment box में बता सकते है.
SRC- Twitter Support
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here