WhatsApp New Privacy & Policy Update | अब आपकी Privacy को खतरा WhatsApp से |

WhatsApp New Privacy & Policy Update
WhatsApp New Privacy & Policy Update| अब आपकी Privacy को खतरा WhatsApp से|




Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की WhatsApp की new Privacy & Policy क्या है "WhatsApp New Privacy & Policy Update | अब आपकी Privacy को खतरा WhatsApp से |"

आप लोग ये तो जानते ही होगे की आजकल सबसे ज्यादा Social media apps में से WhatsApp का use किया जा रहा है. WhatsApp एक बहुत ही Popular Mobile application है और अब तो इसका use एंड्राइड Phones के साथ साथ आप Computer में भी कर सकते है. अब आप WhatsApp का use एंड्राइड phone के साथ साथ हर किसी phone में कर सकते है जैसे की Window Phone. जैसे की आप लोग जानते ही होंगे की WhatsApp आजकल लोगो से Connect होने का सबसे अच्छा तरीका है. 

WhatsApp Terms & Privacy Policy 

अब ज्यादातर messages आप WhatsApp में ही करते होंगे उसके साथ साथ अपनी Pictures, Videos को Share भी सबसे ज्यादा WhatsApp में ही किया जा रहा है और साथ साथ लोग normal call की जगह अब WhatsApp पर ही Video या audio call करना पसंद करते है अब जैसे WhatsApp हम सब की ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है.

लेकिन क्या आप जानते है की WhatsApp ने अपनी Privacy & Policy में एक बहुत बड़ा changes किया है. कुछ दिनों पहले ही WhatsApp ने आपको एक Notification Send किया है आप लोगो ने चाहे उस time उस notification को agree किया हो या not now में click किया हो लेकिन ये notification WhatsApp users के लिए एक संकट बन चूका है. 

WhatsApp Privacy & Policy Not now or agree-

WhatsApp ने एक नया Update किया है अपनी Privacy and Policy पर और सबसे बड़ी बात ये है की आपको उस Privacy and Policy को accept करना ही पड़ेगा. 

8 February 2021 से लागु होने वाली WhatsApp की Privacy and Policy पर बवाल बड़ते ही जा रहा है. इस update के तहत अगर आप WhatsApp का use करना चाहते है तो आपको इस Privacy and Policy को accept नही पड़ेगा अगर आप इसे accept नही करते है तो आपका WhatsApp का account delete हो जायेगा और अगर आप accept कर लेते है तो आपकी सारी Privacy खत्म हो जाएगी.

WhatsApp ने अपनी Website में साफ साफ बताया है की अगर आप WhatsApp के द्वारा भेजे गये notification को accept नही करते है तो आपके WhatsApp के account को delete कर दिया जायेगा जैसे आप नीचे दी गयी Image में देख सकते है. ये नई Privacy and Policy WhatsApp की 8 फरवरी 2021 से लागु होगी. जिसके चलते आपको इसको agree करना ही होगा.

WhatsApp New Privacy & Policy Update

अगर आप Android और IOS user है तो WhatsApp अपनी Privacy and policy में changes की information आपको एक notification के जरिये दे रहा है. इस Notification में साफ कहा गया है की 8 February 2021 तक इसे मंजूरी देनी आवश्यक है और मंजूरी नही देने पर आपका WhatsApp account बंद हो जायेगा.

WhatsApp की नयी Privacy policy में क्या है-

अभी तक WhatsApp आपकी Privacy को safe रखने को कहता था लेकिन 4 January 2021 WhatsApp के द्वारा update की गयी नई privacy policy में WhatsApp ने Facebook और इससे जुडी Company के साथ अपने Users के data को share करने की बात कही है. 

WhatsApp share data with third party app-

नई privacy policy के मुताबिक WhatsApp अपने users का IP address Facebook Instagram या किसी third party को दे सकता है. WhatsApp अब आपकी device से Battery level, Signal Strength, app Version और Browser से जुडी information, भाषा time zone, phone number, mobile और Internet service Provider , Transection data ये सब किसी भी third party को दे सकता है.

अब बहुत लोगो के मान में ये सवाल आ रहा होगा की आप तो Facebook use ही नही करते या फिर आपका Facebook में account ही नही है तो आप ये सोचना बंद कर दे क्योकि अगर आपका Facebook में account नही है और फिर भी आपका data WhatsApp Facebook को share करता है. 

No third party banner app-

WhatsApp ने इस privacy policy में साफ साफ कहा है की अभी वो इस policy में ad नही दिखायेंगे और किसी भी third party के banner app को अभी भी allow नही करते है लेकिन उन्होंने ये भी बताया है की लेकिन अगर हम ad show करने वाले होंगे तो Privacy and Policy update हो जाएगी तो इससे आप समझ ही जायेंगे की WhatsApp अपनी app में ad लाने की भी सोच रहा है. 

Minimum age to use WhatsApp-

आजकल पता है की 10, 12 साल के बच्चे भी WhatsApp use करते है लेकिन क्या आपको पता है legally ये allow नही है. WhatsApp ने अपनी Website मे साफ साफ कहा है की 16 साल से ऊपर के लोग ही WhatsApp को use कर सकते है. 

Ban your WhatsApp-

WhatsApp ने ये भी साफ साफ कहा है की अगर आप अपने WhatsApp में उलटी सीधी चीज़े Forward करते हो या फिर गलत messages करते हो तो वो आपके account को बन कर सकते है और साथ साथ WhatsApp ने अपनी privacy पुलिस में ये भी कहा है की आपको कोई भी notification दिए बिना भी आपको ban कर सकते है. 

आशा करती हु आपको ये Post अच्छा लगा होगा और आपको WhatsApp की new privacy policy के बारे में पता चला. अगर आपको ये post अच्छी लगी तो आप नीचे comment box में बता सकते है और आपको ये post अच्छी नही लगी तो आप ये भी comment box में बता सकते है जिससे हम अपने लिखने में और भी Improve करे.

Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here