E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|

E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|
E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|




Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप Online e-voter id card कैसे download कर सकते है "E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|"

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस होता है इसी दिन से केंद्र सरकार शुरु कर रही है Digital Voter कार्ड. अब आप लोग आधार कार्ड की तरह ही Voter Id कार्ड भी download कर सकते है. 

E Voter Card बनाने के लिए information-

Digital voter कार्ड को बनाने के लिए आपको अपने phone number के साथ साथ आपकी email id भी जरुरी होगी. इस पूरी process के द्वारा जैसे ही मतदाता का mobile number चुनाव आयोग की मतदान सूची में दर्ज होगा वैसे ही आपके phone number और email में एक message भेजा जायेगा इसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपके पास एक OTP आयेगा. इस्मने QR code भी होंगे. इसमें मतदाता के इलाके की भी पूरी इनफार्मेशन fill होगी.

इससे पहले भी हमने E-voter कार्ड से related कुछ post बना चुके है अगर आप detail में E Voter id card के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दी गयी post को पड़ सकते है


अब देश का हर मतदाता अपने Voter id कार्ड यानि की पहचान पत्र की digital copy download कर सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने E-voter id card जारी कर दिया है. सरल शब्दों में कहें तो अब आप अपने आधार कार्ड की तरह ही voter id कार्ड की digital copy download कर  सकते है.

Download E- Voter id card online-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

Step 1: सबसे पहले आपको किसी भी Browser में जाकर nvsp.in search करना है.

Step 2: इसके बाद आपको e-Epic download के option में click करना है.

Step 3: अब आपसे आपका User name और password पूछा जायेगा आपको अपना username और password enter करना है और फिर आपको Captcha code fill करना है और फिर आपको login में click करना है.

Step 4: अगर आपने इससे पहले इस website में login नही किया है तो आपको Don't have account, Register as a new user में click करना है.

Step 5: यहाँ से आपको सारी information fill करके username और password को create कर लेना है. 

Step 6: जैसे ही आप login में click करेंगे आपको सामने एक page open होगा जिसमे आपको download e-Epic में click करना है.
Note- e-Epic voter id कार्ड केवल उसी का download होगा जिसका mobile number और email id registered होंगे अगर आपके email और mobile number registered नही है तो आप voter id कार्ड download नही कर सकते है.

Step 7: अब आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको 2 option मिलेंगे उससे ऊपर आपको एक notification दिखेगा जिसमे आपको ये बताया जायेगा की आपका जो Voter id है अगर 2020 या उसके बाद बना हुआ है तो आप तभी आप यहाँ से उसे download कर पाएंगे अगर आपका 2020 से पहले का voter id कार्ड है तो आप उसे अभी download नही कर सकते है.

Step 8: अगर आपके पास  Epic number है तो आप उससे भी अपने voter id कार्ड को download कर सकते है और अगर आपने कुछ time पहले ही voter id कार्ड के लिये apply किया है तो आप reference number से भी voter id कार्ड download कर सकते है.

Step 9: अब आपको अपना Epic number fill करना है और फिर State select करना है फिर आपको search में click करना है.

Step 10: अब आपका voter id कार्ड बन गया होगा तो आपको सारी details मिल जाएँगी आपके voter id कार्ड से related. इसके बाद आपको आपका registered mobile number के last के 4 digit show हो जायेंगे जिसमे आपका OTP आयेगा आपको Send OTP में click करना है.

Step 11: इसके बाद आपको OTP enter करना है और फिर Verify में click करना है.

Step 12: जैसे ही आप verify में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको पहले captcha code fill करना है और फिर आपको Download e-Epic में click करना है अब आपका e-voter id card download हो जायेगा.

Note- आपका Voter id Card PDF में download होगा. 


Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here