Google Earth kya hai ?Google Earth ko kaise Download and Install kre?
Google Earth kya hai ?Google Earth ko kaise Download and Install kre?
दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप की Google Earth क्या है और आप
इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है "Google Earth kya hai ?Google Earth ko kaise Download and Install kre?"
क्या आप Google Earth के बारे में जानना चाहते है अगर हा तो आज की ये Post आपके
लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. आप में से बहुत से लोगो ने Google Earth का
नाम सुना होगा और बहुत से लोगो ने नही सुना होगा और जिसने नाम सुना हो शायद ही
उसने कभी Google Earth का use किया हो. आज हम आपको Google Earth से related सारी
Information इसी post में देंगे.
आप Google Earth से बहुत सी information जान सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते
है आपको इस Post को शुरू से अंत तक पूरा पढना होगा.
Google Earth क्या है
Google Earth Google का ही एक Product है.
Google Earth
की help से आप पूरी दुनिया में किसी भी जगह को खोज सकते है. आप Google Earth की
help से अपने घर या Office किसी भी जगह को आप ख़ोज सकते है.
Google Earth में Map में आप किसी भी जगह को 3d में देख सकते है. इसके द्वारा आप
किसी भी मुख्य जगह की famous ईमारत जैसे ताजमहल, लालकिला किसी भी ईमारत का आप 3d
View देख सकते है.
Google Earth की help से आप 2 स्थानों की बीच की distance को आप easily माप सकते
है. इसी तरह आप किसी भी जगह जैसे की मन लीजिये आपको ताजमहल जाना है तो आप ताजमहल
जाने के लिए रास्ते को भी सर्च कर सकते है.
इसे भी पढ़ें-
What is Google Street View and How to Use it?
Advantage Of Google Earth-
1) Google Earth की help से आप किसी भी ईमारत का आप 3d View देख सकते है.
2) आप दो स्थानों के बीच की दुरी का पता आप Google Earth की help से लगा सकते है.
3) Google Earth के द्वारा अगर आप कही जाना चाहते है तो आप वहा का रास्ते का पता
लगा सकते है.
4) Google Earth में आप दुनिया में किसी भी जगह को सर्च कर सकते है और आप किसी भी
ईमारत का 3d view देख सकते है.
इसे भी पढ़ें-
Google के Ad mob से पैसे कैसे कमाए?
How To Download And Install Google Earth Pro-
इसके लिए आपको निचे दिए Steps को follow करना होगा.
Step 1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गये लिंक में click करना है-
Step 2: इसके बाद आपको Google Earth Pro on Desktop में click करना है.
Step 3: अब आपको Download Earth Pro on Desktop में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Accept & Download में Click करना है.
Step 5: अब आपका Google Earth Pro का Setup download हो जायेगा अब आपको
इसको Install करना है. इसके लिए आपको download हुए setup को open करना है.
Step 6: इसके बाद आपको Run में click करना है.
Step 7: अब आपसे इस app को allow करने के लिए permission मांगेगा आपको yes
में click करना है. जैसे ही आप yes में click करेंगे फिर ये कुछ टाइम लेगा इसे
install करने के लिए.
Step 8: अब आपसे कहा जायेगा की Installation Complete हो गया है अब आपको
Ok में click कर देना है.
Step 9: इसके बाद आपका Google Earth Pro Install हो जायेगा अब आप इसमें जो भी
Search करना चाहते है आप easily सर्च कर सकते है साथ ही साथ आप जितना चाहे इसे आप
zoom करके देख सकते है.
आशा करती हु की आज की Post
Google Earth kya hai ?Google Earth ko kaise Download and Install kre? आपको समझ में आई होगी अगर आपको Google Earth से related और कोई
Information चाहिए तो आप हमे Comment बॉक्स में बता सकते है और अगर आप हमे कोई
सुझाव देना चाहते है तो वो भी आप हमे Comment Box में दे सकते है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है - GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट -
ReplyDeleteVideo Ads Campaign Goals in Google Ads Course Hindi Part -33 || वीडियो एड
&
Targeting Expansion in Google Ads Course Hindi Part – 32 || टार्गेटिंग एक्सपेंशन
&
Narrow Targeting in Google Ads Course Hindi Part – 31 || नैरो टार्गेटिंग
&
Frequency Capping in Google Ads Course Hindi Part – 30 || फ्रिक्वेन्सी कैपिंग
&
vCPM vs CPC Competition in Google Ads Course Part – 29 || सी. पी. सी. कम्पटीसन