How to Activate DND in BSNL Sim 2021?
How to Activate DND in BSNL Sim 2021?
Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की आप BSNL की सिम में DND को
कैसे activate कर सकते है "How to Activate in BSNL Sim 2021?"
अगर आपके पास BSNL Company की तरफ से फालतू के SMS या Call आते है और आप इस से
परेशान हो चुके है तो ये Post आपके लिए ही है. इस Post में हम आपको बतायेंगे की
कैसे आप BSNL Company की तरफ से आने वाले Call या SMS को कैसे बंद कर सकते है.
इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे.
DND की Full-Form Do Not Disturb होती है.DND Activate करने के बाद 7 दिन के
बाद Activate होती है.
इस Post में हम आपको 2 method से DND activate करना सिखायेंगे-
1: Call के द्वारा DND Activate करना-
अगर आप अपनी SIM में DND(Do Not Disturb) Activate करना चाहते है तो
Step 1: सबसे पहले आपको 1909 पर Direct Call करनीहै ये Call बिलकुल free होती
है क्योकि ये Number TRAI Company के द्वारा DND लगाने के लिए ही Provide किया
जाता है.
Step 2: इसके बाद आपसे language select करने को कहा जायेगा जिस भी language को आप
select करना चाहते है उसे आप select कर ले.
Step 3: इसके बाद कहा जायेगा अगर आप पंजीकरण करना चाहते है तो आपको 1 में click
करना है.
Step 4: अब आपको फिर से एक दबाना है और आपकी call directly customer care वालो से
जोड़ दी जाती.
अब आपको अपना number costumer care वालो को अपना number देना है और आपको उन्हें
कहना है की इस number पर DND activate कर दे आपकी BSNL की सिम में DND activate
हो जाएगी.
2) SMS के द्वारा DND Activate करना-
अगर आप SMS के द्वारा DND activate करना चाहते है तो
Step 1: सबसे पहले आपको Message Box में जाकर 1909 पर START 0 करके Message
करना है.
Step 2: अब इसे Send कर देना है.
Step 3: अब आपको वो Company एक Message Send करेगी.और उसमे वो आपसे पूछेगी की
आपका message Confirm है या नही अगर Confirm है तो आप Y send करे और अगर नही है
तो N लिखकर send करे.
Step 4: अब आप Y Send कर दे. अब आपकी request Accept हो जाएगी.
जैसे ही आप yes send करेंगे उसके 7 दिन बाद आपको message आयेगा की आपकी DND
Service activate हो चुकी है.
आज हमने सिखा की How to Activate DND in BSNL Sim 2021? अगर आपको ये
Post पसंद आयी हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको इससे
Related और कुछ पूछना है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है.
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here