How to Create IRCTC Account in mobile in Hindi?
How to Create IRCTC Account in mobile in Hindi?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की IRCTC में account कैसे create कर
सकते है "How to Create IRCTC Account in mobile in Hindi?"
आप लोग ये तो जानते है की आजकल Online की दुनिया है आजकल सारे काम आप Online कर
सकते है आप Online Shopping कर सकते है, Online कोई भी form fill कर सकते है बहुत
से काम आप घर बैठे बैठे ही कर सकते है. आज की इस Post में हम आपको ये बतायेंगे की
आप घर बैठे बैठे Online ticket कैसे book कर सकते है.
Online ticket book करने के लिए आपको IRCTC में account create करना जरुरी है.
IRCTC की help से आप रेलवे स्टेशन की लम्बी line में खड़े होकर create book करने
की कोई जरूरत नही है.
IRCTC में Account Create करने के लिए आपको आधार कार्ड, Email और Phone number
चाहिए होगा. आधार कार्ड का आप use कर भी सकते है और नही भी लेकिन आपको email id
और phone number जरुरी चाहिए.
New IRCTC account कैसे create करे?
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Play store से
IRCTC Rail Content
Install करना है.
Step 2: इसके बाद आपको IRCTC app को Open करना है और फिर आपसे कुछ permission
मांगी जाएँगी जिन्हें आपको allow करना है.
Step 3: इसके बाद आपको Login में click करना है.
Step 4: अब आपको Register user में click करना है.
Step 5: इसके बाद आपको अपनी सारी details fill करनी है और फिर आपको next में
click करना है.
Step 6: इसके बाद आपके सामने एक और page open होगा जिसमे आपको अपना address fill
करना है और फिर आपको Register में Click करना है.
Step 7: अब आपका IRCTC account Create हो जायेगा जिसके बाद आपको इसको Verify करना
है.
Step 8: verify करने के लिए आपको फिर से User id, Password और captcha code enter
करना है और फिर आपको Login में click करना है.
Step 9: इसके बाद आपको अपने Phone number और email id को verify करना है जैसे ही
आप phone नुम्म्बेर और email id डालेंगे आपके phone number और email id में OTP
आयेगा आपको उसे fill करना है और फिर verify user में click करना है.
इसके बाद आपका account Successfully verify हो गया है और आपका account create हो
गया है.
Step 10: अब आपको फिर से अपना user name और password enter करके login करना है.
Step 11: इसके बाद आपको Pin Generate करना है pin generate करने के लिए आपको कोई
कठिन सा pin enter करना है और फिर आपको उसे confirm करना है और फिर आपको submit
में click कर देना है.
अब जब भी आप इस app को open करेंगे आपसे आपके pin को enter करने को कहा जायेगा जब
आप सही pin enter करेंगे तभी आप app में enter हो सकते है.
आज हमने सिखा की How to Activate DND in BSNL Sim 2021? अगर
आपको ये Post पसंद आयी हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको
इससे Related और कुछ पूछना है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है.
Related post-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here