How to Delete Blank Page in Google Docs?

How to Delete Blank Page in Google Docs?
How to Delete Blank Page in Google Docs? 




Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की Google Docs में आप किसी भी Blank page को कैसे delete कर सकते है "How to Delete Blank Page in Google Docs?"

आप Google docs में किसी document में से Blank Page को delete करना चाहते लेकिन आप नही जानते है की आप कैसे Google docs में Blank page को कैसे delete कर सकते है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है आज की इस Post में हम आपको यही बतायेंगे की आप कैसे Blank Page को delete कर सकते है.

Google Docs में Blank Page को delete करना बहुत ही आसान है. इस Post में हम आपको 4 Method बतायेंगे जिससे आप Google Docs में blank page को delete कर सकते है.

Method 1: Delete बटन का use करके

Step 1: सबसे पहले आपको Google docs को open करना है.

Step 2: इसके बाद आप जिस भी Document में से आप page को delete करना चाहते है आप use Open कर दे.

Step 3: अब जो page आप delete करना चाहते है उस page को आप पूरा Select कर ले और इसके बाद Keyboard से delete बटन को Press कर दे.
How to Delete Blank Page in Google Docs

Method 2: Use Custom Spacing

Google Docs में जब भी आप कोई document Create करते है तो Google Docs में जब आप एक Paragraph लिखते है तो उसके बाद कभी कभी page automatically blank हो जाता है तो आपको उसी blank page को Custom का use करके ठीक करना है. इसके लिए आपको निचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

Step 1: जिस Document मे से आप page को delete करना चाहते है use open करे.

Step 2: इसके बाद Formateमें click करना है.

Step 3: अब आपको Line Spacing में Click करना है और फिर Custom Spacing में click करना है.

Step 4: इसके बाद 0 की value को change करने की कोशिश करो अगर value change हो जाती है तो Custom Space है otherwise नही है.

Method 3: Change the Font Size 

अगर आपके Document में text की Margin setting बहुत बड़ी है तो आप text की margin को कम करके भी blank page को delete कर सकते है. जब आप Font साइज़ को कम करेंगे तो आपका page delete हो सकता है.

Step 1: सबसे पहले आप जिस भी Document में से आप page को delete करना चाहते है उस page को आप पूरा Select कर ले.

Step 2: इसके बाद आपको Plus और Minus के 2 icon दिखेंगे जिनमे से आपको minus के icon में click करना है. इसके बाद जब तक आपका page खुद ही delete हो जायेगा.

Method 4: Remove a Page Break 

कभी कभी आप में से बहुत लोग जल्दी जल्दी document create करते है जिससे जाने या अनजाने में आपसे उस document में page break यानि की Ctrl और enter के एक साथ enter हो जाती होगी इसीलिए किसी भी document में page break लग जाता है. आप अपने document में से page break को हटाने के लिए Backspace Key को Press कर सकते है जैसे ही आप Backspace के को Press करेंगे आप page break हट जायेगा. 
 
और अगर आप Ms Word से Blank Page Delete करना चाहते हैं तो आप इस विडियो को देख कर कर सकते हैं :- 


Related post-

1 comment :

1 comment :

You Can Write Your Problem Here