How to Enable Location in Chrome Browser Android?

How to Enable Location in Chrome Browser Android?
How to Enable Location in Chrome Browser Android?





Friends  आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की कैसे आप अपने phone में chrome browser में location को enable कर सकते है "How to Enable Location in Chrome Browser Android?"


आप लोग जानते है की आजकल Google chrome का कितना ज्यादा use किया जाता है ज्यादातर लोग browser के रूप में chrome browser का use ही करते है जब आप Chrome browser में कुछ भी search करते है तो आप चाहते है आपकी location के मुताबिक ही result आपके सामने आये इसके लिए आपको Google Chrome browser में जाकर ही location के option को enable करना होगा आज की इस post में हम आपको यही बत्येंगे की आप Google chrome browser में location को कैसे enable कर सकते है.

Enable Location in Chrome Browser Android-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.

Step 1: सबसे पहले आपको Chrome browser को Open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.
How to Enable Location in Chrome Browser Android

Step 3: अब आपको Setting में click करना है.
enable location in chrome mobile

Step 4: इसके बाद आपको Site Setting में click करना है.
enable location services on chrome

Step 5: अब आपको Location में click करना है.
chrome location settings android

Step 6: अब आपको location को enable कर देना है.
chrome location settings android

आज हमने इसमें सिखा की How to Enable Location in Chrome Browser Android? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Chrome browser से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.


Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here