How To Enable Macros in Microsoft Excel Step by Step?

How To Enable Macros in Microsoft Excel Step by Step?
How To Enable Macros in Microsoft Excel Step by Step?




Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की माइक्रोसॉफ्ट excel में आप macros को कैसे enable कर सकते है "How To Enable Macros in Microsoft Excel Step by Step?"

Macro क्या है?

Excel में Macro एक ऐसी process है जिसे आप record कर सकते हैं, macros को आप name दे सकते है, और आप इसे जितनी बार चे उतनी बार उसे use कर सकते है. जब आप एक macro create करते है तो आप तो आपके द्वारा किये गये माउस click कीस्टॉक्स record किये जाते है. जब आप save किये हुए macros को use करते है तो record किये गये माउस click और की स्टॉक्स को उसी प्रकार Execute किया जायेगा जिस तरह वो record किये गये है.

macros को easily समझने का सबसे अच्छा तरीका है टेप recorder, अगर आपने अपने बचपन में टेप recorder उसे किया हो तो आप जनतेव होंगे उसमे एक button होता है recorder का और जब भी आप उस button को दबाते है आप जो भी बोलते थे वो उसमें record हो जाता था और जब आप उस गाना को सुनना चाहते थे आप दुबारा उस button को दबाकर गाना सुन सकते थे. Macros भी कुछ इसी तरह से work करता है.

जब आप माइक्रोसॉफ्ट sheet के अन्दर कुछ भी, कही पर भी click करते है चाहे formatting apply कर रहे हो या formula apply करते है या font setting change करते है कुछ भी आप करते है माइक्रोसॉफ्ट excel में तो macros उन सारे function और माउस click को record कर लेता है. 

Related Post- 

How to enable macros in excel 2007-

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना है.

Step 1: सबसे पहले MS Excel को open करना है.

Step 2: अब आपको Office के button में click करना है.
how to enable macros in excel

Step 3: इसके बाद आपको Excel Option में click करना है.
Enabling Macros in Excel

Step 4: इसके बाद आपको Trust Setting में click करना है.
How to Use Macros in Excel

Step 5: अब आपको Trust Centre Setting में click करना है.
how to enable macros in excel (Hindi)

Step 6: इसके बाद आपको बहुत से option show होंगे जिसमे से आपको macros setting में click करना है.
Enable Macros in Microsoft Excel

Step 7: अब आपको enable all macros में tick करना है इसके बाद आपको Ok में click करना है अब आपके MS excel में macros enable हो जायेंगे.
enable macros in excel 2007

आज हमने सिखा की How To Enable Macros in Microsoft Excel Step by Step? अगर आपको ये Post पसंद आयी हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको इससे Related और कुछ पूछना है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है. 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here