How to hide orders on Amazon app?

How to hide orders on Amazon app?
How to hide orders on Amazon app?




Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप Amazon के Orders को कैसे hide कर सकते है "How to hide orders on Amazon app?"

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की Amazon का use आजकल हर घर में किया जा रहा है इसी तरह आप ने भी कुछ न कुछ Amazon से जरुर Order किया होगा. आप में से बहुत से लोगो ने Amazon से कोई Gift, किसी ने अपनी Girlfriend, किसी ने अपने Boyfriend या कोई भी ऐसी चीज़ आपने Order की है की आप उसे और लोगो को Show नही करना चाहते है तो आप चाहते है की आप उस order को archive या hide कर दे लेकिन amazon में hide करने का Option न होने के कारण आप उस order को hide नही कर सकते अगर आप इस बात से परेशान है तो आपको अब परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है इस Post में हम आपको Chrome browser की help से बतायेंगे की आप Amazon में किसी भी Order को कैसे hide कर सकते है.

No Archive Order option on amazon-

Amazon app में किसी भी Orders को hide या archive करने का Option नही होता है लेकिन आप Chrome browser में जाकर आप Amazon के Orders को आप hide या archive कर सकते है.


कोई भी Company या app हमे कोई भी Option अपने according देती है जैसे की Amazon app ने हमे Archive या hide करने का Option नही दिया है. ये सारे Option किसी भी Company की Policy पर निर्भर करता है.   

Can't Find archive Order On Amazon-

जैसे की आप देख सकते है की इससे पहले वाले Paragraph में हमने बताया है की Amazon के app में Archive का Option है ही नही इसीलिए आपको Archive का Option show नही हो रहा है अगर आप अपने mobile की help से ही amazon order को hide करना चाहते है तो आप Chrome browser की help से Order को archive कर सकते है.

Archive Amazon Order-

नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप Chrome browser में Orders को Archive कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

Step 1: सबसे पहले आपको Chrome Browser में जाना है.

Step 2: इसके बाद आपको 3 Dot में Click करना है.
How to hide orders on Amazon app

Step 3: अब आपको Desktop Site में Click करना है.

Step 4: इसके बाद आपको Amazon.in को Search bar में Click करना है.

Step 5: अब आपको 3 line में Click करना है.
how to hide an order on amazon

Step 6: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Your Account में Click करना है.
hide orders on amazon app

Step 7: अब आपको बहुत से Option show होंगे जिसमे से आपको Your Orders में क्लिक करना है.
no archive order option on amazon

Step 8: अब आपको आपके सारे Order show हो जायेंगे आप जिस भी order को hide करना चाहते है उसके last Option Archive order मे क्लिक करना है. 
archive amazon order mobile app 2021

Step 9: अब आपसे आपके Order को Archive करने की Permission मांगेगा आपको फिर से Archive में क्लिक करना है. इसके बाद आपका order archive हो जायेगा. 
hide orders on Amazon

Archive किये हुए Orders को कैसे देखें-

नीचे दिए गये link में Click करके आप archive किये हुए Orders को देख सकते है -


How to Track Your Order on Amazon India (Amazon Order Shows Delivered but Not Received)


How to Download Invoice / Bill / Warranty Card from Amazon | अमेज़न से बिल कैसे निकाले आसानी से ?


How to Delete Debit & Credit Card Details from Amazon App and Site ( ऐसे करें जल्दी से डिलीट )


How to Download Invoice / Bill / Warranty Card from Amazon | अमेज़न से बिल कैसे निकाले आसानी से ?


आज हमने इसमें सिखा की How to hide orders on Amazon app? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Chrome browser से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.


Related post-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here